मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में अवैध संबंध में पति, विरोध करने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - शहडोल में अवैध संबंध में पत्नी को उतारा मौत के घाट

शहडोल में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी को पति के अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था जिसकी वजह से आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

shahdol husband murdered wife
शहडोल में पति ने अवैध संबंध में पत्नी को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jun 10, 2023, 10:58 PM IST

शहडोल।शहडोल से रिश्ते को शर्मसार करने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने बाहरी महिला के लिए पत्नी की हत्या कर दी. अब पति के इस करतूत ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला:शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र से ये मामला सामने है, जहां 7 जून को मोहम्मद वसीम(28) अपने घर से सैलून के लिए निकाला. जब वह घर वापस आया तो उसकी पत्नी बेहोश थी और उसके 2 बच्चे कमरे में बंद थे. मोहम्मद वसीम ने पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मोहम्मद वसीम ने पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

पढ़ें ये खबरें...

पुलिस पड़ताल में खुलासा:शुरुआती जांच में पुलिस को यह पता नहीं लग पा रहा था कि आखिर यह मौत कैसे हुई है. लेकिन जब पुलिस ने गहराई से इस पर जांच शुरू की तो संदेह के आधार पर वसीम से पूछताछ की. इस दौरान वसीम ने अपना जूर्म कबूलते हुए घटना की सच्चाई बताई. आरोपी वसीम ने बताया कि उसका गोहपारू की रहने वाली एक महिला से पिछले डेढ़ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक वसीम की पत्नी को लग गई थी. घटना वाले दिन वसीम घर से निकला तो उसकी पत्नी छत से उस पर नजर रख रही थी. जब वसीम ने यह देखा तो वह घर लौटा और पत्नी से झगड़ा करने लगा, विवाद इतना बढ़ गया की वसीम ने पत्नी पर बांस के डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान वसीम की पत्नी बेहोश हो गई. फिर हर दिन की तरह वसीम अपने सैलून चला गया. इसके बाद कुछ देर बार घर लौटा और घटना को सामान्य करने के लिए उसने एंबुलेंस बुलाई. इसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details