शहडोल। शहद एक ऐसी औषधि है, जिसका हर तरह से इस्तेमाल किया जाता है. कोई अपने डेली रूटीन में हर दिन इसे खानपान में शामिल करता है, तो कोई तरह तरह के पकवान बनाने में शहद का इस्तेमाल करता है. दवाइयों के लिए तो शहद रामबाण माना जाता है. अगर आयुर्वेद का इलाज आप करा रहे हैं, तो शहद के माध्यम से कई गोलियां खाने से अच्छा है शहद का इस्तेमाल करना. डॉक्टर खुद भी शहद का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि इंसान के जीवन के लिए शहद कितना उपयोगी है, कितने महत्व वाला है. मधुमक्खी का पालन किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है बस जरूरत है इसे तरीके से करने की. आज ईटीवी भारत पर आपको एक ऐसे ही युवा किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मधुमक्खी का पालन कर लाखों कमा रहा है और दूसरे युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा बन रहा है.
मधुमक्खी पालन को बनाया कमाई का जरिया:शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी के रहने वाले जयप्रकाश काछी युवा हैं, और अब जिले में वो अपनी पहचान एक मधुमक्खी पालक की बना चुके हैं. जयप्रकाश काछी बताते हैं कि, वो लगभग 8 साल से मधुमक्खी पालन कर रहे हैं और शहद का व्यापार कर रहे हैं. उन्होंने मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग मुरैना अनुसंधान केंद्र से ली. इसके बाद उन्हें मधुमक्खी पालन का काम बहुत पसंद आया और इस पर ही अपना करियर बनाना चाहा, आय का प्रमुख स्रोत भी इसे ही बनाया. इसके लिए उन्होंने मुरैना में ही एक बी कीपर के पास रहकर काम को अच्छे से सीखा और जब उन्हें लगा कि काम में पूरी तरह से वह पारंगत हो गए हैं तो फिर इसके बाद उन्होंने इसकी शुरुआत की.
100 पेटी से की शुरुआत:मधुमक्खी पालक जयप्रकाश काछी बताते हैं, कि मधुमक्खी पालन सीखने के बाद उन्होंने इसकी शुरुआत 100 पेटी से की. मधुमक्खी पालने की लागत उस समय करीब 4 लाख आई थी. 4 हजार रुपए प्रति पेटी की दर से उन्होंने इसे खरीदा था, जिसमें उन्हें कुछ छत्ते मिले थे और कुछ पेटी जिसमें उसकी पूरी कॉलोनी थी. जयप्रकाश काछी बताते हैं कि, आज उनके पास लगभग 12 सौ पेटियां खुद की हो गई हैं और वह लगातार मधुमक्खी पालन करते जा रहे हैं और लोग भी उनसे जुड़ते जा रहे हैं.
लाखों कमा रहा युवा:शहद का पालन करने वाले युवा जयप्रकाश काछी बताते हैं कि, आज के समय में वो लगभग 100 टन शहद का उत्पादन साल भर में करते हैं, और सारे खर्च काटकर करीब 15 लाख रुपए के करीब सालाना वो बचा लेने में कामयाब भी होते हैं. जयप्रकाश काछी बताते हैं कि शहद पालन युवाओं के लिए एक बढ़िया करियर ऑप्शन हो सकता है, बस इसे तरीके से लगन से करने की जरूरत है.
8 प्रकार के शहद का करते हैं उत्पादन:शहद पालन को लेकर जयप्रकाश काछी बताते हैं कि, वो 8 प्रकार के शहद का उत्पादन इस क्षेत्र में करते हैं, जिसमें राम तिल, सरसों, यूकेलिप्टस, बबूल, लीची, जामुन और अजवाइन का शहद है. इसके लिए वह अपने क्षेत्र के किसानों से जुड़ते हैं और जो किसान जिस फसल की खेती करते हैं, वहां पर ले जाकर वो अपने उस खेत के बीच में बॉक्स रखते हैं. इससे किसानों को भी फायदा होता है कि, पॉलिनेशन के माध्यम से उनकी फसल भी बढ़ जाती है और उन्हें उस फ्लेवर का शहद भी मिल जाता है.