मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Good News for Passengers: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर-शहडोल रूट की रद्द की गईं ट्रेनें फिर से दौड़ेंगी पटरी पर - शहडोल लेटेस्ट न्यूज

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. बिलासपुर-शहडोल रूट की (Bilaspur-Shahdol Route) रद्द की गई कई ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ेंगी. रेलवे से 12 जुलाई से कई ट्रेनों की सेवा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है, इससे यात्रा करने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. (Indian Railway News) (Canceled trains will run again)

Indian Railway News
रद्द की गईं ट्रेनें फिर से चलेंगी

By

Published : Jul 9, 2022, 6:46 AM IST

शहडोल। भारतीय रेलवे यात्रियों (Indian Railway) खास ख्याल रखता है.उनकी सहूलियत को देखते हुए समय-समय पर कई अहम फैसले लेता रहता है, इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ रद्द गाड़ियों की सेवा बहाल करने का फैसला किया है. रेलवे ने घोषणा की है कि बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर सहित कई ट्रेनों की सर्विस 12 और 13 जुलाई से फिर शुरू की जाएगी.

रद्द की गईं ट्रेनें फिर से चलेंगी

इन ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन

  • 18236 बिलासपुर -भोपाल एक्सप्रेस 13 जुलाई से चलेगी.
  • 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से चलेगी.
  • 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 12 जुलाई से चलेगी.
  • 18 248 रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई से चलेगी.
  • 11265 जबलपुर- अंबिकापुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से चलेगी.
  • 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई से चलेगी.
  • 22169 रानी कमलापति- संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जुलाई से चलेगी.
  • 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई से चलेगी.
  • 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से चलेगी.
  • 08 739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 12 जुलाई से चलेगी.

Trains Canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर-शहडोल रूट की कई ट्रेनें रद्द, यहां देखिये पूरी लिस्ट

ट्रेन बंद होने से यात्री थे परेशान: गौरतलब है कि ये वो ट्रेने हैं, जो शहडोल रूट (Bilaspur Shahdol Route) से चलती थीं, और रद्द हो गई थी. एक बार फिर से इन्हें बहाल किया जा रहा है. जिसे लेकर यात्रियों में काफी खुशी है. क्योंकि शहडोल रुट की कई यात्री ट्रेनों को बंद किये जाने से यात्रियों में काफी आक्रोश था, हालांकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसके अलावा भी कई रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया है जो शहडोल रूट से अलग चलती हैं.
(Indian Railway News) (Good News for Railway Passengers) (Canceled trains will run again)

ABOUT THE AUTHOR

...view details