मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल की बेटियों ने फिर मनवाया क्रिकेट में अपना लोहा, दो खिलाड़ियो ने MP टी-20 टीम में बनाई जगह

टी-20 क्रिकेट के लिए मध्यप्रदेश की अंडर 23 टीम का एलान किया गया. जिसमें शहडोल की दो महिला खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है, जबकी एक खिलाड़ी को टीम में स्टैंडबाई के तौर पर शामिल किया गया है.

मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम में शहडोल की बेटियां

By

Published : Nov 7, 2019, 8:31 PM IST

शहडोल। क्रिकेट के लिए शहडोल पिछले कुछ सालों से हमेशा सुर्खियों में रहा है. यहां की महिला क्रिकेटर लगातार कमाल कर रही हैं. एक बार फिर से शहडोल की लड़कियों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है. हाल ही में टी-20 टूर्नामेंट के लिए घोषित मध्य प्रदेश की अंडर-23 टीम में जिले की रीना यादव और पूनम सोनी ने टीम में अपनी जगह पक्की की है. जबकि एक अन्य खिलाड़ी मेघा दुबे अभी स्टैंडबाई में है. शहर की ये दोनों महिला क्रिकेटर टी- 20 फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी.

मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम में शहडोल की बेटियां

संभागीय क्रिकेट संघ के सचिव अजय द्विवेदी ने बताया कि टीम में पूनम सोनी और रीना यादव का चयन हुआ है. इन्हें अंडर-23 टीम के लिए 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है. रीना यादव एक बैट्समैन हैं और पूनम सोनी पहले भी मध्यप्रदेश की टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. पूनम इंडिया ग्रीन से भी खेल चुकी हैं. जबकि मेघा दुबे को15 सदस्यीय टीम में तो जगह नहीं मिली लेकिन उन्हें भी स्टैंडबाई प्लैयर के तौर शामिल किया गया है. ऐसे में उनका भी टीम में चयन हो सकता है.

दोनों खिलाड़ियों के लिए खास रहेगा ये टूर्नामेंट
दोनों महिला खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट खास माना जा रहा है. दोनों टीम टी-20 फॉर्मेट के लिए चुनी गई है, टूर्नामेंट के सभी मुकाबले क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इस टी-20 मुकाबले के बाद वनडे मैच भी खेले जाएंगे, जिसके लिए भी टीम का एलान होना है. अगर दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहता है. तो फिर उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिल सकती है.

इन टीमों के साथ होगा एमपी का मुकाबला
अंडर-23 वर्ग के टी-20 टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की टीम कुल छह लीग मैच खेलेगी. इसमें पहला मुकाबला 12 नवम्बर को जम्मू-कश्मीर, 13 नवंबर को मेघालय, 15 नवम्बर को उत्तरप्रदेश, 18 नवंबर को कर्नाटक और 19 नवंबर को पंजाब और आखरी मुकाबला 21 नवंबर को विदर्भ के साथ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details