मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PUBG मोबाइल गेम की ऐसी लत, पश्चिम बंगाल से शहडोल चली आई लड़की, जानिये फिर क्या हुआ - पश्चिम बंगाल से शहडोल पहुंची लड़की

पश्चिम बंगाल की रहने वाली नाबालिग लड़की की पब जी मोबाइल गेम खेलने के दौरान शहडोल के एक युवक से दोस्ती हो गई. जिसके बाद उस लड़के से मिलने शहडोल आ गई. हालांकि शहडोल पुलिस ने वक्त रहते उस लड़की को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया.

west bengal minor girl reached shahdol
पश्चिम बंगाल से शहडोल आई लड़की

By

Published : Dec 17, 2022, 10:59 PM IST

शहडोल। पब जी मोबाइल गेम का असर बच्चों पर किस तरह से पड़ रहा है ये हर कोई जानता है, इस गेम की लत के चलते बच्चे किस तरह के कदम उठा रहे हैं ये बड़े चिंता का विषय है. पब जी गेम को लेकर हैरान करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है. दरअसल पब जी मोबाइल गेम की लत एक नाबालिग लड़की को ऐसी पड़ी कि वह पश्चिम बंगाल से शहडोल के एक युवक के साथ चली आई. हालांकि लड़की के परिजन और पुलिस की समझदारी से किसी भी तरह की कोई अनहोनी नही हुई. नाबालिक लड़की को शहडोल पुलिस ने उसके परिजनों से मिला दिया.

पश्चिम बंगाल से शहडोल आई लड़की

पबजी गेम की लत में लड़की ने उठा लिया ऐसा कदम:दरअसल पश्चिम बंगाल के देवीपुर 24 बरना की रहने वाली एक नाबालिग लड़की पब्जी गेम खेलने के दौरान शहडोल के शिवा नामक युवक के संपर्क में आई, उसके बाद लड़की उसके साथ शहडोल चली आई. लड़की के लापता होने से परेशान परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. नाबालिग की तलाश में पुलिस उसे ढूंढती रही. तभी सोहागपुर पुलिस को इस बात की सूचना लगी तो सोहागपुर पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है.

Chhindwara News बेटी की तलाश के लिए CM हेल्पलाइन में लगाई मदद की गुहार, पुलिस शिकायत वापस लेने बना रही दबाव

मां ने की शहडोल पुलिस की तारीफ: अपनी बिछड़ी बेटी को पाने के बाद उसकी मां ने शहडोल पुलिस की जमकर तारीफ की. शहडोल पुलिस की समझदारी की वजह से उनको बेटी वापस मिल गई. वहीं इस पूरे मामले में सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल का कहना है कि ''एक लड़की पब्जी गेम खेलने के दौरान शहडोल के युवक के संपर्क में आई थी, जिसके बाद वह शहडोल आ गई थी, उसे दस्तयाब कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है''.

ABOUT THE AUTHOR

...view details