शहडोल। पब जी मोबाइल गेम का असर बच्चों पर किस तरह से पड़ रहा है ये हर कोई जानता है, इस गेम की लत के चलते बच्चे किस तरह के कदम उठा रहे हैं ये बड़े चिंता का विषय है. पब जी गेम को लेकर हैरान करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है. दरअसल पब जी मोबाइल गेम की लत एक नाबालिग लड़की को ऐसी पड़ी कि वह पश्चिम बंगाल से शहडोल के एक युवक के साथ चली आई. हालांकि लड़की के परिजन और पुलिस की समझदारी से किसी भी तरह की कोई अनहोनी नही हुई. नाबालिक लड़की को शहडोल पुलिस ने उसके परिजनों से मिला दिया.
पबजी गेम की लत में लड़की ने उठा लिया ऐसा कदम:दरअसल पश्चिम बंगाल के देवीपुर 24 बरना की रहने वाली एक नाबालिग लड़की पब्जी गेम खेलने के दौरान शहडोल के शिवा नामक युवक के संपर्क में आई, उसके बाद लड़की उसके साथ शहडोल चली आई. लड़की के लापता होने से परेशान परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. नाबालिग की तलाश में पुलिस उसे ढूंढती रही. तभी सोहागपुर पुलिस को इस बात की सूचना लगी तो सोहागपुर पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है.