मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Fraud बॉलीवुड मूवी में लीड रोल देने के नाम पर झटके 10 लाख, जाने कैसे दिया ठगी को अंजाम - बॉलीवुड में लीड रोल देने के नाम पर झटके 10 लाख

बॉलीवुड फिल्म में हीरो-हीरोइन और काम दिलाने के नाम पर अक्सर ठगी की वारदातें सुनने को मिलती रहती हैं. इसके बावजूद सिल्वर स्क्रीन की चमक के सामने धोखा खाने से बाज नहीं आ रहे हैं लोग. मध्यप्रदेश के शहडोल से इसी तरह की एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक युवती से मुंबई निवासी मनीष छेड़ा ने फिल्म में लीड रोल दिलाने के नाम 10 लाख रुपए ठग लिए. जब युवती को धोखे का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुंबई जाकर मनीष छेड़ा को बोरीवली वेस्ट से गिरफ्तार कर लिया. (Shahdol fraud bollywood movie)

shahdol fraud bollywood movie
बॉलीवुड मूवी में लीड रोल देने के नाम पर झटके 10 लाख

By

Published : Nov 28, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 1:59 PM IST

शहडोल। जिले के कोतवाली थाने की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बॉलीवुड मूवी में लीड रोल देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है. शहडोल में आकर फिल्मों में रोल देने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए जालसाज ने 10 लाख रुपये ठगे थे. (10 lakh forgery giving lead role in bollywood)

जानिए क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी वारदात श्वेता शर्मा से साथ हुई. श्वेता शर्मा सिंधी गुरुद्वारा के सामने कोतमा जिला अनूपपुर की रहने वाली हैं. श्वेता ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को शिकायत की थी कि मुंबई के रहने वाले मनीष छेड़ा नामक व्यक्ति ने स्वयं को फिल्म निर्देशक बताकर बॉलीवुड की पिक्चर्स में लीड रोल देने का झांसा देकर शहडोल आकर विराट मंदिर में मूवी का झूठा सेट लगाकर उसके साथ बैंक एवं नकदी से कुल 10 लाख रुपए ले लिए थे. जब इसकी पूरी जानकारी मालू की तो वह फ्रॉड निकला. मनीष ने उसके शाथ धोखेबाजी की. इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस को कर दी. प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना कोतवाली जिला शहडोल में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. (know how fraud was done manish chheda) (Shahdol fraud bollywood movie)

Indore Fraud Case: प्रधानमंत्री कौशल योजना के नाम पर 36 लाख की धोखाधड़ी, दो आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

मुंबई में गिरफ्तार हुआ मनीष छेड़ाः प्रकरण की विवेचना के दौरान फरियादी के आरोपी के बैंक में किए गए लेनदेन के आधार पर आरोपी मनीष छेड़ा निवासी मुंबई जो कि मुंबई का रहने वाला है उसके यूको बैंक ऑफ इंडिया के बोरीवली शाखा के बैंक खाते को डेबिट फ्रीज किया गया. इसके अलावा केस में अन्य साक्ष्य एकत्र किए गए. जिसमें आरोपी मनीष छेड़ा का शहडोल आकर रुकना और विराट मंदिर में लगाए गए सेट की पुष्टि होना सही पाया गया था. आरोपी को पुलिस थाना कोतवाली शहडोल में उपस्थित होने हेतु निर्देशित कर रही थी. इसके बावजूद वह लगातार पुलिस को चकमा देकर उपस्थित नहीं हो रहा था. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस थाना कोतवाली और साइबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई थी और विवेचना में तथ्यों के आधार पर विशेष टीम को मुंबई रवाना किया गया जहां आरोपी मनीष छेड़ा जिसकी उम्र 49 साल है उसे बोरीवली वेस्ट मुंबई से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार किया. (fraud manish chheda arrested in mumbai) (Shahdol fraud bollywood movie)

Last Updated : Nov 28, 2022, 1:59 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details