शहडोल। जिले के कोतवाली थाने की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बॉलीवुड मूवी में लीड रोल देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है. शहडोल में आकर फिल्मों में रोल देने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए जालसाज ने 10 लाख रुपये ठगे थे. (10 lakh forgery giving lead role in bollywood)
जानिए क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी वारदात श्वेता शर्मा से साथ हुई. श्वेता शर्मा सिंधी गुरुद्वारा के सामने कोतमा जिला अनूपपुर की रहने वाली हैं. श्वेता ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को शिकायत की थी कि मुंबई के रहने वाले मनीष छेड़ा नामक व्यक्ति ने स्वयं को फिल्म निर्देशक बताकर बॉलीवुड की पिक्चर्स में लीड रोल देने का झांसा देकर शहडोल आकर विराट मंदिर में मूवी का झूठा सेट लगाकर उसके साथ बैंक एवं नकदी से कुल 10 लाख रुपए ले लिए थे. जब इसकी पूरी जानकारी मालू की तो वह फ्रॉड निकला. मनीष ने उसके शाथ धोखेबाजी की. इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस को कर दी. प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना कोतवाली जिला शहडोल में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. (know how fraud was done manish chheda) (Shahdol fraud bollywood movie)