मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Football Craze: राज्य स्तरीय फुटॉल टूर्नामेंट सुब्रोत कप जीतकर शहडोल की लड़कियों ने लिखी नई इबारत, CM शिवराज गदगद - फुटबॉल जगत में शहडोल संभाग

फुटबॉल जगत में मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग का नाम चमकने लगा है. संभाग की लड़कियों ने सुब्रतो कप जीत कर एक नई इबारत लिखी है. अब ये टीम दिल्ली में अपना जौहर दिखाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस टीम के मुरीद हो गए. सीएम ने संकल्प लिया कि फुटबॉल को पूरे प्रदेश में बढ़ावा दिया जाएगा.

Shahdol Football Craze
सुब्रोत कप जीतकर शहडोल की लड़कियों ने लिखी नई इबारत

By

Published : Aug 11, 2023, 10:44 AM IST

शहडोल।शहडोल संभाग में चल रही फुटबॉल क्रांति का असर अब हर ओर दिखने लगा है. इसके रिजल्ट आने भी शुरू हो चुके हैं. हाल ही में यहां की फुटबॉल क्रांति को देशभर में सराहना मिली है. शहडोल संभाग को एक और कामयाबी हासिल हुई है. संभाग की लड़कियों ने राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप में शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद मुख्यमंत्री ने भी इनकी जमकर सराहना की है. हाल ही में मध्य प्रदेश के हरदा में राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

हरदा में जीता टूर्नामेंट :हरदा में यह आयोजन 6 से 8 अगस्त के बीच किया गया. इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई की फुटबॉल टीम ने शानदार खेल दिखाया और फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप की चैंपियन बनी. इस जीत के साथ ही एक बार फिर से फुटबॉल क्रांति को नया बल मिला. क्योंकि यह फुटबॉल क्रांति का ही असर है कि शहडोल संभाग की टीम फुटबॉल में नई बुलंदियां छू रही है. सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीतने के बाद अब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई की टीम दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी, जोकि 14 सितंबर से शुरू होगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीएम शिवराज भी हुए मुरीद :सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार कामयाबी हासिल करने वाली टीम की तारीफ खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात इन खिलाड़ियों से भी अमरकंटक में कराई गई. इस दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फुटबॉल भी भेंट की. साथ ही कहा कि आप इसे अपने साथ ले जाएं और मध्य प्रदेश में फुटबॉल क्रांति की अलख जगाएं. मुख्यमंत्री ने कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा और उनकी टीम को नया आयाम देने के लिए जमकर सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो मुझे फुटबॉल भेंट की है, उसे मैं अपने साथ बुधनी ले जाऊंगा. बुधनी सहित मध्य प्रदेश के युवाओं को फुटबॉल खेलने के लिए प्रोत्साहित करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details