शहडोल। आदिवासी बाहुल्य यह जिला जंगल से घिरा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन जंगली जानवरों का मूवमेंट देखा जाता है. अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब एक गांव में भालुओं का पूरा झुंड घुस गया था, और वो तस्वीर भी सामने आई थी जो रोमांचित कर देने वाली थी.अब एक नया मामला फिर से आया है जहां जंगल से भटका हुआ भालू अचानक एक घर में घुस गया.लोगों के शोर मचाने पर भागते समय भालू कुएं में जा गिरा.
कुएं में गिरा भालू
मामला शहडोल वन परिक्षेत्र अमझोर के पोंडी गांव का है जहां जंगल से भटक कर एक भालू अचानक गांव में घुस आया. यह भालू कमला सहीस नाम के व्यक्ति के घर में जा घुसा. जिसे देखकर अचानक लोगों में हड़कंप मच गया. लोग दहशत में चीखने चिल्लाने लगे.लोगों की आवाज सुनकर भालू वहां से भाग निकला, इसी दौरान जब भालू घर से निकलकर भाग रहा था, तभी वो घर की बाड़ी में बने कुएं में जा गिरा. इस घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए और भीड़ लग गई.