मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डबल मर्डर से दहला शहडोल, दिवाली पर जुआ खेलने के विवाद में दो लोगों की हत्या, वीडियो बनाते रहे लोग - एमपी हिंदी न्यूज

Shahdol Double Murder Case: शहडोल जिले में पैसों के लेनदेन को लेकर दो लोगों की हत्या कर दी गई. दो भाईयों ने दो युवकों को इतना पीटा की उनकी मौत हई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. दोनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है.

Shahdol Double Murder Case
डबल मर्डर से दहला शहडोल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 5:59 PM IST

डबल मर्डर से दहला शहडोल

शहडोल। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो भाईयों ने दो लोगों को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसरल दो पक्षों में पैसों को लेकर विवाद होता है और विवाद इतना बढ़ जाता है की दो भाइयों ने मिलकर लाठी, चाकू और गुप्ती से दो लोगों पर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

जानिए पूरा मामला:यह पूरा मामला शहडोल जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां दरभंगा चौक पर दिवाली की रात में जुआ चल रहा था. इस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. यह विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ. विवाद इतना बड़ा की दो भाई सचिन और शेखर ने रिजवान कुरैशी और सीनू लक्ष्मण पर पर लाठी, चाकू और गुप्ती से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें रिजवान कुरैशी और सीनू लक्ष्मण की मौत हो गई.

Also Read:

मारपीट का वीडियो वायरल: घटना रेलवे कॉलोनी स्थित चांदनी चौक के पास की है. जब दो युवकों की हत्या हुई तो वहां कई लोग भी मौजूद थे. कुछ लोग अपने घरों की छतों से वीडियो भी बना रहे थे. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक डंडे से पिटाई करते नजर भी आ रहे हैं. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी, दोनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है पुलिस पूछताछ कर रही है.

आरोपियों ने किया सरेंडर: बरहाल इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है, कि ''दोनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिए हैं और दोनों के खिलाफ 302 और 34 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details