शहडोल। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो भाईयों ने दो लोगों को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसरल दो पक्षों में पैसों को लेकर विवाद होता है और विवाद इतना बढ़ जाता है की दो भाइयों ने मिलकर लाठी, चाकू और गुप्ती से दो लोगों पर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
जानिए पूरा मामला:यह पूरा मामला शहडोल जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां दरभंगा चौक पर दिवाली की रात में जुआ चल रहा था. इस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. यह विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ. विवाद इतना बड़ा की दो भाई सचिन और शेखर ने रिजवान कुरैशी और सीनू लक्ष्मण पर पर लाठी, चाकू और गुप्ती से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें रिजवान कुरैशी और सीनू लक्ष्मण की मौत हो गई.