शहडोल। शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने सोमवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने बच्चों से लेकर युवाओं तक को संबोधित किया. उन्होंने मोबाइल युग से लेकर पहनावे तक के लिए कई अहम बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने आजकल के पहनावे को लेकर भी अपने विचार रखे. इस दौरान उन्होंने जीन्स कपड़े को लेकर ऐसी बात कह दी जो अब चर्चा का विषय बन गई है.
जीन्स कपड़े को लेकर बोले कमिश्नर:शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने एक कार्यक्रम में जींस कपड़े को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि "जींस धोने में बहुत झंझट होती है, उसको उठाकर ढंग से आप धो भी नहीं सकते हो, और पानी भी बहुत लगता है. जींस हमारा कपड़ा नहीं है, हमारा कपड़ा है धोती. आदमी भी धोती पहन लेता है और महिलाएं भी धोती पहनती हैं. धोती अलग-अलग इलाके में मौसम के हिसाब से अलग तरीके से पहनी जाती है. कहीं पर धोती 16 से 20 हाथ की तो कहीं पर 22 से 24 हाथ की धोती पहनी जाती है. गर्मी की वजह से तो कहीं-कहीं पर 4 हाथ की भी धोती लोग पहनते हैं. अंग्रेजों ने हमको बताया कि हमारी सभी चीजें खराब हैं जो एक भ्रांति है. हमारे देश की जलवायु गर्म है, इसके लिए धोती कुर्ता जैसे वस्त्र सुखदायक हैं, लेकिन हम दुख देने वाले जींस पहनते हैं. पोशाक मौसम के अनुसार होने चाहिए."