शहडोल।शहडोल कोरोना का कहर लगातार जारी है, जहां हर दिन मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जिले के नागरिकों में चिंता बढ़ गई है. शहडोल जिला व्यापारी संघ ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा प्रयास किया है. साथ ही ये फैसला किया है कि, आने वाले बुधवार से रविवार तक संपूर्ण बाजार बंद रहेगा, ये फैसला जिला व्यापारी संघ ने सर्वसम्मति से लिया है. इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं के लिए भी समय सीमा तय कर दी गई है, जिससे कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके.
जानिए कब से कब तक बंद रहेगा बाजार
आने वाले दिनांक 16 सितंबर से बुधवार के दिन से 20 सितंबर तक संपूर्ण बाजार बंद करने का निर्णय सर्वसम्मति से व्यापारी संघ ने लिया है. इसके अलावा हर रविवार को शहडोल नगर के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पूरा बंद रखने का निर्णय भी जिला व्यापारी संघ शहडोल ने बैठक में लिया है. हालांकि आवश्यक वस्तु जैसे डेयरी, फल और सब्जी के लिए इस दौरान समय सीमा भी तय कर दी गई है. इसके लिए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक का समय तय किया गया है.