मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स ने आखिर फिर क्यों सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन ? - Shahdol

शहडोल जिला चिकित्सालय किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है. एक बार फिर से शहडोल जिला चिकित्सालय सुर्खियों में है.

Memorandum submitted to District Hospita
सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 5, 2021, 2:22 AM IST

शहडोल। एक बार फिर से शहडोल जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम ने सीएमएचओ ऑफिस पहुंचकर दंत रोग चिकित्सक डॉक्टर जीएस परिहार को सिविल सर्जन के प्रभार से हटाने और किसी एमबीबीएस या विशेषज्ञ डॉक्टर को जिला चिकित्सालय का सिविल सर्जन बनाने की मांग की है. डॉक्टर्स के इस ग्रुप ने अपर मुख्य सचिव के नाम ये ज्ञापन सौंपा है.

इस बात को लेकर पहले भी हो चुका है बवाल

गौरतलब है कि इससे पहले भी शहडोल जिला चिकित्सालय में इस बात को लेकर बवाल मच चुका है. दरअसल शहडोल जिला चिकित्सालय में बच्चों की मौत के मामले को लेकर उस समय तत्कालीन सिविल सर्जन और सीएमएचओ को प्रभार से हटा दिया गया था. जिसके बाद सीएमएचओ के तौर पर सागर से मेघ सिंह सागर को पदस्थ किया गया तो वहीं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन के प्रभार पर जिला चिकित्सालय शहडोल के ही दंत रोग चिकित्सक डॉक्टर जीएस परिहार को लाया गया था.

जिसके बाद जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन का प्रभार दंत रोग डॉक्टर जीएस परिहार को मिलने के बाद जिला चिकित्सालय के करीब 20 विशेषज्ञ डॉक्टर इस बात का विरोध करने लगे. कि वो किसी दंत चिकित्सक को सिविल सर्जन का प्रभार देने के पक्ष में नहीं हैं और वो उनके अंडर में काम करने में असहज फील कर रहे हैं. डॉक्टर्स का ये ग्रुप उस समय से ही लगातार किसी एमबीबीएस या स्पेशलिस्ट को सिविल सर्जन का प्रभार देने की मांग पर अड़ गया था. दंत रोग चिकित्सक को जिला चिकित्सालय का प्रभार देने के बाद से तो डॉक्टर्स का ये ग्रप विरोध में काम पर भी आना बंद कर चुका था.

जिसके बाद माहौल को बिगड़ता देख उस समय सिविल सर्जन डॉक्टर जीएस परिहार अचानक छुट्टी पर चले गए और सिविल सर्जन का प्रभार खुद सीएमएचओ को दे दिया गया. जिसके बाद से माहौल शांत हो गया था और सभी डॉक्टर काम पर लौट चुके थे लेकिन अब जब एक दो दिन से फिर से डॉक्टर जीएस परिहार काम पर लौट चुके हैं और सिविल सर्जन का प्रभार फिर से ले चुके हैं .तो आज एक बार फिर से सभी डॉक्टर सीएमएचओ ऑफिस ज्ञापन लेकर पहुंच गए और फिर से अपनी पुरानी मांग को दोहराने लग गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details