शहडोल।कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन लगातार सावधानी बरत रहा है. जहां लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किए जा रहे हैं.
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, फिर बदला दुकानों के खुलने का समय - Shahdol district Administration strict regarding lockdown
शहडोल में लॉकडाउन का सही तरीके से पालन कराने और लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियम में भी बदलाव किए जा रहे हैं.
![लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, फिर बदला दुकानों के खुलने का समय Shahdol district Administration strict regarding lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6594650-1033-6594650-1585559330887.jpg)
जिले में लॉकडाउन के बाद भी अभी तक पूरे दिन सब्जी और किराना दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब इसे बदला गया है. दिन में सिर्फ 5 घंटे ही किराना सब्जी और फल की दुकानें खुलेंगी. इसके अलावा दूध डेयरी की दुकानें सुबह 6 से 8 बजे और दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ही खोलने की अनुमति रहेगी.
वहीं 15 फरवरी के बाद विदेश से भारत में आए व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित समयावधि तक होम आइसोलेशन या क्वारंटाईन प्रक्रिया से गुजरना होगा और अगर ऐसा न करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.