शहडोल।शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और यहां पर आज भी अंधविश्वास और कुप्रथा जैसी ऐसी कुरीतियां सामने आ ही जाती है. जिसके शिकार मासूम होते हैं. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत आया है. जहां एक मासूम बच्चे को दागा गया. अब जब ये मामला तूल पकड़ा तो तीन लोगों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है.
कुप्रथा का शिकार मासूम, तीन पर मामला दर्ज: भले ही आज दुनिया 21वीं सदी में पहुंच गई है, लेकिन आज भी शहडोल जैसे आदिवासी बाहुल्य इलाकों में ऐसी कुप्रथा हावी है. जिसके शिकार मासूम हो रहे हैं. एक ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले शहडोल जिले के हरदी गांव से आया था. जहां एक डेढ़ साल के मासूम की तबीयत ठीक करने के नाम पर गर्म नुकीली चीज से दागा गया था. जिसके चलते उस मासूम की तबीयत ऐसी बिगड़ी की उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाना पड़ा.
अब जब ये मामला लोगों के सामने आया तो जिले के सोहागपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें बच्चे की मां, उसके दादा और दगना करने वाली दाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.