शहडोल। जमाना भले ही 21वीं सदी में पहुंच गया है, दुनिया कहां से कहां पहुंच गई है लेकिन आज भी आदिवासी बहुल इलाकों में लोग जादू टोना के साए से दूर नहीं जा पा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र के केशवाही से आया है. जहां जादू टोना झाड़ फूंक के संदेश में एक वृद्ध महिला के साथ तीन महिलाओं ने घसीट-घसीट कर मारपीट की. हैरानी की बात यह है कि लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. कुछ लोग वीडियो बनाते भी नजर आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानिए पूरी घटना:इस वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है की वीडियो शहडोल जिले के केशवाही चौकी क्षेत्र का है. जहां केशवाही के बस्ती में रहने वाली एक 55 साल की वृद्धि को उसके ही पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने जादू टोना के संदेह में उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. वीडियो में भी दिख रहा है कि कैसे एक युवती उस वृद्ध महिला को घसीट कर बाहर सड़क पर ला रही है, लोगों की मौजूदगी में बेरहमी से पिटाई कर रही है. जिससे वृद्ध महिला को गंभीर चोट भी आई है.