शहडोल।जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में पड़मनिया गांव में हुई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बता दें कि पड़मनिया गांव के जंगल में एक अधजली लाश मिली थी. सिंहपुर थाने की पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझा लिया है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, हत्या की जो वजह सामने निकल कर आई है वह हैरान कर देने वाली है. (Tantrik Ataullah khan Murder Exposed)
जानिए क्या था मामला:झारखंड के रहने वाले अताउल्ला खान शहडोल के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हा में अपने ससुराल में रहकर झाड़-फूंक किया करता था. इस दौरान उधिया गांव के शिव शंकर यादव के परिवार से उसका संपर्क हुआ. शिव शंकर की बहन बीमार रहा करती थी. शिव शंकर ने अपनी बीमार बहन का झाड़ फूंक अताउल्ला खान से कराया. जिसके बाद उसकी बहन को कुछ आराम मिला. आराम मिलने पर उनके परिवार में बाबा का विश्वास कायम हो गया. जिसका फायदा उठाते हुए बाबा अताउल्ला खान यह कहते हुए उसकी बहन से बंद कमरे में अवैध संबंध बनाने लगा कि उस पर बुरी आत्मा का साया है.
तांत्रिक पति ने अपने इष्ट देवता को खुश करने के लिए पत्नी की चढ़ा दी बलि
गला घोंटकर हत्या, पेट्रोल डालकर लगाई आग: कुछ समय बाद शिव शंकर को बाबा की इस करतूत का पता लग गया. जिसके बाद तांत्रिक बाबा को सजा देने की योजना बनाने लगा. एक बार फिर तांत्रिक बाबा को बहन की तबीयत खराब होने का बहाना कर झाड़-फूंक करने के लिए झारखंड से शहडोल बुलाया. 21 सितंबर को बाबा शहडोल से उधिया गांव पहुंचे और झाड़-फूंक की. उसके बाद बाइक से शहडोल के लिए रवाना हो रहे थे तब शिव शंकर भी उसके साथ चला गया. जैसे ही बीच रास्ते में पड़मनिया के जंगल में दोनों पहुंचे शिव शंकर ने टॉयलेट का बहाना बनाकर बाइक रुकवा दी और फिर बाबा अताउल्ला खान के साथ मारपीट की. उसके पाजामे से गला घोटकर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. वहां से उसकी बाइक और मोबाइल को लेकर सोन नदी में फेंक दिया.
MP Datia News महिला की धारदार हथियार से हत्या, वारदात के बाद पति फरार, पुलिस तलाश में जुटी
आरोपी ने स्वीकारा जुर्म:जब अताउल्ला कई दिनों तक घर नहीं लौटा तो ससुराल के लोगों ने गोहपारू थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद 26 सितंबर को सिंहपुर थाना क्षेत्र के पड़मनिया के जंगल में एक अधजली लाश मिलने की सूचना मिली. मृतक की पहचान लापता अत्ताउल्लाह खान के रूप में हुई. मामले की जांच में जुटी सिंहपुर पुलिस ने संदेह होने पर शिव शंकर को थाने में लाकर पूछताछ की. पहले तो वह बहाना बनाता रहा लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्या करना स्वीकार कर लिया. जिस पर पुलिस ने शिव शंकर के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
(Shahdol Crime News) (Tantrik Ataullah khan Murder Exposed) (Brother kills tantrik in Shahdol) (Tantric sexually abused girl Shahdol)