मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Crime News शराब माफियाओं में मचा हड़कंप, एक्शन में एसपी की स्पेशल टीम - Guerrilla action in Shahdol

शहडोल में बढ़ रहे शराब के अवैध कारोबार को देखते हुए एसपी की स्पेशल टीम ने छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस भारी मात्रा में अवैध शराब और वाहन भी जब्त किए हैं.Shahdol Crime News,SP special team conducted guerilla action,Police raid on illegal liquor in Shahdol

Shahdol Crime News
पुलिस ने की छापामार कार्रवाई

By

Published : Sep 5, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 10:08 AM IST

शहडोल। जिले में एसपी की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की और अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारा है. जहां पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की गई है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में लाखों की शराब और वाहन जब्त किया गया है.

अवैध शराब पर नकेल, एक्शन में स्पेशल टीम

एसपी की स्पेशल टीम ने आज शहडोल जिले के अमलाई और बुढ़ार थाने में छापामार कार्रवाई की है, जहां अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है. यहां भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी और देसी शराब सप्लाई की जा रही थी. जिसे जब्त किया गया है. इस छापामार कार्रवाई में लाखों का मशरूका बताया जा रहा है. लाखों रुपये की शराब और वाहन भी पकड़ा है. इतना ही नहीं अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और भारी मात्रा में शराब सहित स्कोर्पियो वाहन जब्त किए हैं.

पुलिस ने की छापामार कार्रवाई

शराब ठेकेदारों की सह पर चल रहा था कारोबार
पुलिस के इस एक्शन के बाद शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है. अमलाई और बुढार थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई के बाद शराब माफिया डरे सहमे हैं. इस छापामार कार्रवाई में जो अवैध शराब पकड़ी गई है वह जिले के बुढ़ार और अमलाई के ठेकेदारों की बताई जा रही है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदारों की सह पर ही यह अवैध शराब का कारोबार चल रहा था.

MP CM HelpLine में शिकायत के बाद किराना दुकान में छापामार कार्रवाई, जांच के लिए भेजे गए नमकीन के सैंपल


एसपी की स्पेशल टीम की इस कार्रवाई के बाद अब कई सवाल भी खड़े होते हैं. जिस तरह से अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया है, उसके बाद आबकारी विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर आबकारी विभाग इस तरह के एक्शन क्यों नहीं लेता. इतना ही नहीं वहां की लोकल पुलिस पर भी सवाल खड़े होते हैं कि वहां के थानों की पुलिस आखिर इस पर नकेल क्यों नहीं कस पा रही है. एसपी की स्पेशल टीम को ही एक्शन में क्यों आना पड़ा ये बड़ा सवाल है.(Shahdol Crime News,SP special team conducted guerilla action,Police raid on illegal liquor in Shahdol)

Last Updated : Sep 5, 2022, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details