शहडोल। जिले में एसपी की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की और अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारा है. जहां पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की गई है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में लाखों की शराब और वाहन जब्त किया गया है.
अवैध शराब पर नकेल, एक्शन में स्पेशल टीम
एसपी की स्पेशल टीम ने आज शहडोल जिले के अमलाई और बुढ़ार थाने में छापामार कार्रवाई की है, जहां अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है. यहां भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी और देसी शराब सप्लाई की जा रही थी. जिसे जब्त किया गया है. इस छापामार कार्रवाई में लाखों का मशरूका बताया जा रहा है. लाखों रुपये की शराब और वाहन भी पकड़ा है. इतना ही नहीं अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और भारी मात्रा में शराब सहित स्कोर्पियो वाहन जब्त किए हैं.
शराब ठेकेदारों की सह पर चल रहा था कारोबार
पुलिस के इस एक्शन के बाद शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है. अमलाई और बुढार थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई के बाद शराब माफिया डरे सहमे हैं. इस छापामार कार्रवाई में जो अवैध शराब पकड़ी गई है वह जिले के बुढ़ार और अमलाई के ठेकेदारों की बताई जा रही है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदारों की सह पर ही यह अवैध शराब का कारोबार चल रहा था.