मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol News: कलयुगी पुत्र ने पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - ब्यौहारी थाना में बेटे ने पिता की हत्या

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के कल्लेह गांव में पुत्र और पिता के बीत किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद बेटे ने पिता के सिर पर डंडे से वार करके मौत के घाट उतार दिया. थाना प्रभारी समीर वासमी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

पुत्र ने पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट
Shahdol News

By

Published : Apr 20, 2023, 10:25 PM IST

शहडोल।ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्ते को कलंकित कर दिया है. दरअसल, यहां एक नशेड़ी पुत्र ने अपने पिता को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मामले की जानकारी लगते ही अरोपी पुत्र के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसे चंद घंटे में ही गिरफ्तार भी कर लिया है.

किसी बात को लेकर हुआ था विवादःमिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कल्लेह गांव में 55 साल का सदोले चर्मकार अपने घर पर आराम कर रहा था और घर के बाकी के सदस्य खेती किसानी और दूसरे कार्यों के लिए बाहर गए हुए थे. तभी अचानक सदोले का बेटा संतोष चर्मकार आ गया. किसी बात को लेकर अपने पिता से विवाद करने लगा और देखते ही देखते दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि पास में रखे डंडे से बेटे ने अपने पिता के सिर पर डंडे से वार करके मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा तुरंत भाग निकला.

आरोपी पुत्र के खिलाफ मामला दर्जः घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा नशे का आदी था जो आए दिन परिवार वालों से नशे में वाद-विवाद करता था.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

आरोपी को किया गया गिरफ्तारःइस घटना को लेकर ब्यौहारी थाना प्रभारी समीर वासमी ने बताया कि "एक पुत्र ने किसी बात को लेकर अपने पिता के सिर पर डंडे से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details