शहडोल/इंदौर। शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मॉडल रोड में स्थित एक्सिस बैंक में चोरों ने धावा बोल दिया. चोर एटीएम को तोड़कर चोरी करने की फिराक में थे लेकिन अपने इस इरादे में कामयाब नहीं हो सके. चोरों ने एटीएम तोड़ दिया, लेकिन पैसे नहीं निकाल सके और निराश होकर उल्टे पांव वापस लौट गए. चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हुई है घटना के बाद पुलिस ने शाखा प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है. वहीं इंदौर में भी विजय नगर थाना क्षेत्र में चोर गिरोह के सक्रिय होने की शिकायत पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने दर्ज कराई है. एटीएम से चोर अलग-अलग तरीकों से रुपए चोरी करने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. (shahdol atm theft)
चोरनहीं तोड़ पाए कैश बॉक्स: सीसीटीवी के फुटेज में चोर पॉलीथीन कवर पहने हुए नजर आए और एटीएम को अपना निशाना बना रहे थे. चोरों ने एटीएम में जमकर तोड़फोड़ की एटीएम का लाकर भी तोड़ डाला, लेकिन कैश बॉक्स को तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए. बैंक के शाखा प्रबंधक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 511 के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है. एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में है. कोतवाली थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि एक्सिस बैंक के एटीएम में अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया है. जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की पड़ताल की जा रही है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. (shahdol thieves break atm)