शहडोल।शहडोल जिले में इन दिनों अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, अभी हाल ही में शहडोल जिला मुख्यालय में ही जहां कई चोरियों की वारदात हुई हैं, तो वहीं शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हो गई है, जिसे देखने के बाद यही लग रहा है कि इन दिनों चोरों के हौसले बहुत ज्यादा बुलंद हैं. दरअसल, चोरों ने दिनदहाड़े एक युवक की गाड़ी की डिक्की से ₹70 हजार रुपये ही पार कर दिए, गाड़ी की डिक्की से पैसों से भरा पैकेट ही लेकर भाग गए.
जानिए पूरा मामला :पूरा मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र का है. यहां बुढार थाना क्षेत्र के चौराडीह के रहने वाले उदित विश्वकर्मा अपनी दादी के साथ बैंक गया था और बहन की शादी के लिए 70 हजार रुपए बैंक से निकाले थे. इस 70 हज़ार रुपए को वह बाइक की डिग्गी में रखकर बहन की शादी के लिए ही बुढार क्षेत्र के रेलवे मार्केट में खरीदारी करने लगा. खरीदारी करने के बाद जब पैसों की जरूरत पड़ी तो उदित विश्वकर्मा अपनी बाइक की डिग्गी से पैसा लेने गया, तो पैसा बाइक की डिग्गी में नहीं था. इसके बाद उसके होश उड़ गए. उसने आनन फानन में बुढार थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी और अपनी आपबीती बताई कि किस तरह से उसके साथ चोरी की घटना घटी है.