शहडोल। जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई है. जिसकी शिकायत थाने में की गई है. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया है. जो सामने आया है. वहीं बैतूल में पुलिस ने सभी थानों में विशेष अभियान चलाकर 47 आरोपियों के कब्जे से कट्टा, कारतूस, चाकू, तलवार, बका सहित 51 हथियार जब्त करने में सफलता हासिल की है. यह खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार को आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने किया है.
भाजपा नेताओं की ये कैसी गुंडागर्दी: पूरा मामला 26 जनवरी शाम का बताया जा रहा है. जहां पर जैतपुर सीएचसी भवन सेंटर में निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान ठेकेदार धर्मेंद्र सोनी के मुताबिक पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सूर्य प्रकाश पांडे और अखंड प्रताप सिंह मड़सा द्वारा उनसे लगातार पैसों की मांग की जा रही थी. इसी बात को लेकर कई बार सीएम हेल्पलाइन में भी उनकी शिकायत दर्ज कराई गई थी. लगातार काम में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था, इसी बात को लेकर 26 जनवरी की शाम को जब इंजीनियर काम का मूल्यांकन कर रहा था, तभी सूर्य प्रकाश पांडे और अखंड प्रताप सिंह मड़सा ने इंजीनियर के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
इसके अलावा पास में ही रखे सुपरवाइजर की मोटरसाइकिल को भी लाठी डंडे से तोड़ दिया, और गाली गलौज करते हुए भवन को न बनने देने की चेतावनी दी गई. घटना के बाद ठेकेदार ने इसकी जानकारी थाना जैतपुर में दी. घटना की सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस पूरे मामले को लेकर जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.