मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Crime News: नकली बीड़ी बनाने के अड्डे पर छापेमारी, रैपर और पैकिंग मैटेरियल जब्त, आरोपी गिरफ्तार

शहडोल पुलिस ने नकली बीड़ी बनाने के अड्डे पर छापेमारी की है. इस दौरान रैपर और पैकिंग मैटेरियल जब्त किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हो गये.

Shahdol Police
शहडोल पुलिस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 10:09 PM IST

शहडोल में नकली बीड़ी बनाने के अड्डे में छापेमारी

शहडोल।जिले के बुढार थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने नकली बीड़ी के कारोबार का खुलासा किया है और काफी मात्रा में नकली सामान भी जब्त किया है, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है, तो वहीं दो की तलाश काफी तेजी के साथ की जा रही है, जिनसे कई और खुलासे होने की उम्मीद है.

नकली बीड़ी का जखीरा पकड़ाया:बुढार थाने की पुलिस ने नकली बीड़ी के कारोबार पर अपना शिकंजा कसा है और बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भुतही टोला में रहने वाले किसन नामदेव के यहां नकली बीड़ी का कारोबार चल रहा है, जिस पर पुलिस ने वहां दबिश दी तो वहां भारी मात्रा में नकली बीड़ी और खाद्य सामग्री सहित रोजमर्रा की उपयोग में आने वाली नकली सामग्री का जखीरा जब्त किया गया. आरोपी किशन नामदेव को जहां पकड़ा गया वहां से नकली बीड़ी का बड़ा जखीरा भी पकड़ा गया.

जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सज्जू जुनैद और कल्लू उर्फ जावेद खान के यहां भी नकली बीड़ी का प्रोडक्शन किया जा रहा है. इसे सप्लाई किया जा रहा है, वो उन्हीं के लिए काम करता है. जब वहां भी दबिश दी गई तो उनके निवास से भारी मात्रा में नकली बीड़ी बरामद हुई. इनमें से एक आरोपी तो पकड़ा गया लेकिन सज्जू और जावेद फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है. इनके खिलाफ धारा 420 और 486 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है.

ये भी पढ़ें...

कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज:इस पूरे मामले को लेकर बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया है कि "बुढार थाना क्षेत्र के भुतही मोहल्ले में दबिश दी गई, जहां मौके से नकली बीड़ी और बीड़ी बनाने का सामान, रैपर और पैकिंग मैटेरियल जब्त किया गया है, मौके से आरोपी किशन नामदेव को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि वह कल्लू उर्फ जावेद खान और सज्जू उर्फ जुनैद खान निवासी धनपुरी के लिए काम करता है. वही लोग नकली बीड़ी का प्रोडक्शन करते हैं, जिस पर उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 486 और कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details