शहडोल(Shahdol)।जिले में रेत के अवैध उत्खनन (Illegal Sand Mining) को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं. जिसके बाद अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध शहडोल पुलिस और प्रशासन (Shahdol Police And Administration) ने बड़ा एक्शन लिया. 24 घंटे से ज्यादा देर तक कार्रवाई की गई. जिसमें खाली और रेत से भरे हुए कुछ हाईवा वाहन, एक पनडुब्बी और पोकलेन मशीन जब्त की गई. पुलिस और प्रशासन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया गया.
अवैध कारोबार पर बड़ा एक्शन
पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बरसात का सीजन चल रहा है और इस समय नदियों से रेत निकालने का काम बंद है. फिर भी कुछ रेत कारोबारी अवैध तरीके से रेत का कारोबार कर रहे थे. जिसपर पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ा एक्शन लिया. सोन नदी में लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रहीं थीं.
10 सितंबर की रात पुलिस अधीक्षक शहडोल को सूचना मिली कि थाना ब्यौहारी क्षेत्र के ग्राम पौंड़ी में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है. पुलिस अधीक्षक शहडोल ने फौरन इसकी जानकारी जिला कलेक्टर वंदना वैद्य को दी. जिसके बाद शहडोल एसपी और कलेक्टर ने पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम बनाई. एसडीओपी ब्यौहारी, थाना प्रभारी ब्यौहारी, तहसीलदार जयसिंहनगर के नेतृत्व में एक टीम देर रात ग्राम पौड़ी स्थित रेत खदान पहुंची. मुख्यालय शहडोल से अपर कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी ग्राम पौड़ी पहुंचे.
इस दौरान पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने ग्राम पौड़ी कलां में प्रवाहित सोन नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हुए कुल 35 हाईवा, 1 पोकलेन मशीन और 1 पनडुब्बी जब्त की. जिसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.
एडीजी और एसपी भी निरीक्षण करने पहुंचे