Shahdol crime news: लूडो गेम को लेकर दो लोगों में विवाद, मामला थाने पहुंचा - शहडोल क्राइम न्यूज़
शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में लूडो गेम खेलने के दौरान दो लोगों में विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया. (Shahdol crime news)
शहडोल।शहडोल में अभी हाल ही में मोबाइल गेम को लेकर 2 लोगों में इतना विवाद हो गया था कि एक दूसरे पर दोनों ने चाकू से हमला कर दिया था और दोनों गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. अब लूडो गेम को लेकर 2 लोगों में आपस में विवाद हो गया जो थाने तक पहुंच गया.
दरअसल, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बराछ निवासी कुलदीप पटेल और सभाव सेन के बीच लूडो खेलने के दौरान आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. खेल-खेल में हुआ ये विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक जा पहुंचा. जिसके बाद कुलदीप पटेल की शिकायत पर ब्यौहारी थाने में पुलिस ने सभाव सेन के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला कायम कर लिया है. (Shahdol crime news)