मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Crime News: मध्य प्रदेश में बेखौफ अपराधी! युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट, दहशत में परिवार - मध्य प्रदेश में बेखौफ अपराधी

शहडोल जिले के कोतवाली थाना में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित मजदूरी कर घर लौट रहा था. इसी दौरान 3 दबंगों ने लात, घूसे और बेल्ट से उस पर हमला कर दिया. हमले में युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Bullies beat up young man in Shahdol
शहडोल में युवक के साथ मारपीट

By

Published : Jul 10, 2023, 8:21 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 8:30 PM IST

पुलिस ने किया केस दर्ज

शहडोल। मध्य प्रदेश मेंगुंडे बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. तभी तो वह कहीं भी और किसी के साथ भी मारपीट करने लगते हैं. ताजा मामला शहडोल से सामने आया है. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक को 3 बदमाशों ने जमकर पीटा. बदमाशों ने युवक के साथ किस तरह से बर्बरता की उसके निशान उसके शरीर पर साफ देखे जा सकते हैं. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

युवक पर टूट पड़े बदमाश:घटना शहडोल जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती की है. जहां एक व्यक्ति को 3 दबंगों ने बेरहमी से लात घूसे और बेल्ट से पीटा. साथ ही धारदार हथियार से भी उस पर हमला किया. बताया जा रहा है कि पीड़ित मजदूरी करके घर लौट रहा था, तभी रास्ते में 3 दबंगों ने उस पर बेरहमी से हमला कर दिया. इस हमले में उस व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में भी दबंगों ने उस व्यक्ति के साथ मारपीट का प्रयास किया. इस घटना से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में हैं. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

शहडोल में युवक के साथ मारपीट

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

आरोपियों की तलाश जारी:कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने इस घटना को लेकर बताया कि ''पीड़ित युवक थाने आया और उसने रिपोर्ट लिखवाई कि दिनांक 8 जुलाई को शाम 6:30 बजे जब वो अपने घर जा रहा था, तभी लकी दाहिया अपने अन्य दो साथियों के साथ उसके पास आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. आरोपी अपने पास तलवार भी रखे थे. पीड़ित घायल अवस्था में खुद ही जिला अस्पताल गया और अपना इलाज कराया, जिसके बाद हमने उसके बयान भी लिए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 327, 323, 324, 506, 34 के तहत FIR दर्ज की है. विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं, उनकी तलाश की जा रही है.''

Last Updated : Jul 10, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details