शहडोल।एमपी के शहडोल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो जाएगा, लालच कुछ भी करा दे. सोना पाने के लालच में किस तरह से लोग ठगी के शिकार हो गए और तंत्र-मंत्र के भरोसे में आकर उनकी बातों को भी मानते रहे, आखिर में उन्हें न तो जमीन में गड़ा हुआ धन मिला, बल्कि लाखों रुपए की चपत जरूर लग गई, और वो बस अब ठगे से महसूस करते हुए अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंच गए. जिसकी शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Shahdol Crime News: जमीन में गड़ा धन निकालने के नाम पर बड़ी ठगी, 7 लाख रुपए किये पार, आरोपी गिरफ्तार - Dhanpuri police station in charge Sanjay Jaiswal
शहडोल में हैरान करने वाला सामने आया है. आरोपी ने जमीन में गड़ा धन निकालने के नाम पर बड़ी ठगी की. लोगों से 7 लाख रुपए ठग लिए. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने कही ये बात:वहीं इस पूरे मामले में धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि, "फरियादी रामकुमार लोधी जो धनपुरी थाने में आकर शिकायत की उसके दोस्त के माध्यम से एक आदमी जिसका नाम सुनील रजक था, जिसको जादू टोना और धन निकालने की सिद्धि प्राप्त थी. उससे मुलाकात हुई, जिस पर आरोपी के द्वारा फरियादी से कहा गया कि तुम्हारे घर के पीछे घड़े में सोना भरा हुआ है, उससे पूजा-पाठ के नाम पर करीबन 3 लाख रुपये ऐंठ लिए. उसको सोने के नाम पर कुछ पीतल, अन्य धातु की कीलें और जड़ी-बूटी और इत्र देकर तीन अलग-अलग व्यक्तियों से करीब 7 लाख रुपये की ठगी की गई है. आरोपी सुनील रजक गिरफ्तार हो चुका है. उससे पूछताछ की जा रही है."