मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Crime News: सूने पड़े घर को चोरों ने बनाया निशाना, उड़ा ले गए लाखों का जेवर - शहडोल में चोरी

शहडोल में बैंककर्मी के घर से आरोपी ने लाखों का जेवर चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Shahdol Crime News
शहडोल में बैंककर्मी के घर से लाखों की चोरी

By

Published : Jun 20, 2023, 10:46 PM IST

शहडोल।जिला मुख्यालय में एक बार फिर से बड़ी चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है. शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में बैंक कर्मी के घर लाखों की चोरी हुई है. पीड़ित ने सोहागपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया है. जिसके आधार पर घटना के आस-पास पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे हैं.

बैंक कर्मी के घर से लाखों की चोरी: बताया जा रहा है कि एप्पल रेजिडेंसी कॉलोनी में बैंक कर्मी के घर में चोरों ने धावा बोला है. बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ निखिल शर्मा बीते शनिवार को मकान में ताला लगाकर पाली चले गए थे, जबकि उनकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी. सोमवार को पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदारों की नजर उस घर के दरवाजे पर पड़ी तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद बैंक कर्मी को आनन-फानन में इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही बैंक कर्मी पाली से शहडोल पहुंचा. घर के अंदर गया तो देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. वहां अलमारी खुली पड़ी है. सारे जेवरात गायब हैं.

ये भी पढ़ें :-

आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी:पीड़ित बैंक कर्मी ने बताया कि शादी से लेकर अब तक उनके पास करीब 25 तोला सोना और 400 ग्राम चांदी के जेवर थे. इसके अलावा अलमारी में रखे करीब 8000 नकद भी नहीं है. सोने चांदी के जेवर व नकद समेत लगभग 25 से ₹30 लाख की चोरी होना बताया गया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल का कहना है कि "चोरी की वारदात एक सामने आई है. चोरी की इस घटना पर शिकायत दर्ज की गई है. जल्द ही चोरी की इस घटना का खुलासा किया जाएगा. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details