मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Crime News: जमीन विवाद का झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, शिकायतकर्ताओं ने ही कांस्टेबल को पीटा - कांस्टेबल को पीटा आरोपी गिरफ्तार

शहडोल जिले के एक गांव में जमीन के झगड़े का निपटारा करने के लिए पहुंची पर शिकायतकर्ता पति-पत्नी व बेटे ने हमला कर दिया. पुलिस के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Shahdol Crime News
शिकायतकर्ताओं ने ही कांस्टेबल को पीटा

By

Published : Aug 16, 2023, 4:14 PM IST

शहडोल।शहडोल जिले के केशवाही चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरगवां में जमीन का विवाद दो पक्षों के बीच चल रहा है. नत्थू लाल प्रजापति व पड़ोसी टेकन लाल प्रजापति के बीच विवाद है. नत्थू लाल प्रजापति ने टेकन लाल के ट्रैक्टर की चाबी अपने कब्जे में रख ली. इस मामले की सूचना नत्थू लाल ने केशवाही डायल हंड्रेड को दी. वहां हंड्रेड डायल वाहन खराब था, जिसके कारण घटना का पॉइंट धनपुरी थाना के डायल हंड्रेड तक पहुंचा.

डायल हंड्रेड पहुंची मौके पर :इसके बाद धनपुरी थाना से डायल हंड्रेड वाहन में तैनात आरक्षक अंकित तिवारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने खेत में जुताई को लेकर हो रहे विवाद पर दोनों पक्षों को समझाइश दी. आरक्षक ट्रैक्टर की चाबी लेकर चौकी ले जाने की बात कहने लगे. सुबह थाने में मामले को सुलझाने की बात कही. इसी बीच नत्थू प्रजापति और उसकी पत्नी सविता प्रजापति और उसका पुत्र प्रेम प्रकाश प्रजापति ट्रैक्टर की चाबी देने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद नत्थू और उसके पुत्र तथा पत्नी ने आरक्षक अंकित तिवारी के साथ मारपीट शुरू कर दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरक्षक को ग्रामीणों ने बचाया :इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने आरक्षक को किसी कदर उनके चंगुल से बचाया और वहां से भेजा. इसके बाद आरक्षक ने मामले की खबर चौकी केशवाही को दी. सूचना लगते ही चौकी प्रभारी अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरक्षक को वहां से सुरक्षित लेकर आये, जिसके बाद आरक्षक की शिकायत पर नत्थू प्रजापति व उसकी पत्नी और उसका पुत्र प्रेम प्रकाश प्रजापति पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि मारपीट के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details