मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Crime News: फिल्मी स्टाइल में पंजाब में बीबी का किया मर्डर, एमपी में ऐसे पकड़ा गया आरोपी पति, जानिए पूरा मामला - शहडोल से आरोपी गिरफ्तार

किसी ने सच ही कहा है कि गुनहगार कितना भी क्यों न छुप ले, एक दिन पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है. ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले में सामने आया है, जहां एक पति ने फिल्मी स्टाइल में पंजाब में अपनी बीवी का मर्डर किया था. पंजाब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Punjab police arrested the accused
पंजाब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

By

Published : Jul 12, 2023, 11:09 PM IST

पंजाब पुलिस ने क्या कहा

शहडोल।मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अचानक ही पंजाब के होशियारपुर जिले की पुलिस पहुंची. उसने एक मर्डर के आरोपी को दबोचा. यह आरोपी संगीन हत्या का आरोपी है. फिल्मी स्टाइल में आरोपी ने पत्नी और उसके सीनियर एडवोकेट की हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने मोबाइल ट्रेस करके शहडोल में आरोपी का पता लगा लिया और यहां वहां पहुंचकर लोकल पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला:पंजाब पुलिस के मॉडल टाउन के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने बताया कि "उनकी 5 सदस्यीय टीम शहडोल से सिया खुल्लर और उनके सीनियर एडवोकेट के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश करके ट्रांजिट रिमांड भी ले लिया है. अब उसे पंजाब लेकर जाएंगे.'' उन्होंने बताया कि ''हमारे यहां 2020 में घटना हुई थी. 22 नवंबर 2020 को हत्या का एक दोषी जिसका नाम आशीष कुशवाहा है, उसने अपनी वाइफ एडवोकेट सिया खुल्लर और उसके सीनियर एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता की हत्या कर दी और दोनों की बॉडी कार में डालकर कार में आग लगा दी थी. इस घटना को आरोपी ने पूरे फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया."

ये भी पढ़ें :-

दूसरी बीवी का किया था मर्डर:पंजाब पुलिस ने बताया कि "आरोपी ने दूसरी शादी सिया खुल्लर से की थी. जिसका उसने मर्डर किया. इससे पहले उसने एक शादी कर रखी थी. इसकी पहली शादी दिल्ली में मोना भारती नाम की लड़की से हुई थी. इसके अलावा उसने जब एडवोकेट सिया खुल्लर से शादी की तो उसे अपनी पहली मैरिज के बारे में नहीं बताया था. जब उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है तो दोनों में इस बात को लेकर लड़ाई झगड़े होने लगे. जिसके बाद आरोपी आशीष ने फिल्मी स्टाइल में मर्डर को अंजाम दिया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details