शहडोल।रीवा से आकर एक नाबालिग शहडोल जिले के बुढार की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने लगा. इसी दौरान उसे एक लड़की से प्यार हो गया. नाबालिग उससे शादी करना चाहता था. शादी करने के लिए उसे गाड़ी-बंगला की हसरत थी. इसके लिए नाबालिग जहां काम करता था वहीं ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने ही एक व्यापारी के इकलौते बेटे को अपहरण करने की उसने साजिश रची. पहले मोबाइल से उस व्यापारी को धमकीभरा फिरौती मांगते हुए मैसेज भेजा. मैसेज में लिखा कि उसे 20 लख रुपए चाहिए, नहीं तो वह उसके इकलौते बेटे को किडनैप कर लेगा.
अगले दिन 5 लाख की डिमांड बढ़ा दी :नाबालिग ने दूसरे दिन नाराज होकर फिरौती की रकम 5 लाख और बढ़ा दी. अब 25 लाख की डिमांड करने लगता है. जिससे परिजनों ने मामले शिकायत बुढार थाने और शहडोल के एडिशनल एसपी से की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की पड़ताल में जुट गई और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. अब आरोपी सलाखों के पीछे है. आरोपी ने यूट्यूब के माध्यम से अपराध करने के तरीके सीखे. जिसमें उसने वीडियो सर्च कर फिल्मी अंदाज में पड़ोस में रहने वाले व्यापारी के लड़के को किडनैप करने की साजिश रची.