शहडोल।मध्यप्रदेश में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ओमीक्रोन ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है. तीसरी लहर को देखते हुए सरकार द्वारा लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. वहीं शहडोल जिले में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 31 दिसंबर को जिले में 3 मरीज एक साथ मिले थे और रविवार को जारी कोरोना बुलेटिन में पांच और नए मरीजों की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 1,121 लोगों के नए सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किये गए थे जिनमें 1,065 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. संक्रमितों ने 4 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 10 पहुंच गई है.
एक परिवार के सदस्य हैं 4 पॉजिटिव मरीज
बता दें कि स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में जो पांच नए संक्रमित मिले हैं, इनमें से 4 लोग शहडोल के एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो 31 दिसंबर को बिलासपुर से वापस लौटे थे, जिनमें सभी की उम्र 40 के ऊपर है. वहीं पांचवा संक्रमित अमलाई की रहने वाली महिला है. वह कोलकाता से लौटी थी. इन सभी लोगों के सैंपल रेलवे स्टेशन से ही कलेक्ट किए गए थे, इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट अभी हासिल नहीं हुई है.