मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल का 'भूतिया स्कूल', यहां आते ही अजीबोगरीब हरकतें करने लगती हैं छात्राएं, देखें वीडियो

शहडोल जिले के अंतिम छोर झींकबिजुरी के शासकीय हाई स्कूल बिलटिकुरी में आजीबो गरीब वाकया देखने को मिला है, जो इन दिनों चर्चा में है. चर्चा इसलिए क्योंकि स्कूल आते ही छात्राएं एक-दूसरे को देख झूमने लगती हैं और अचानक ही अजीब हरकतें करने लगती हैं. फिलहाल अब इसे लेकर हर कोई हैरान है, मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार परीक्षण कर रही है. (ghost in shahdol school)

ghost in shahdol school
शहडोल स्कूल में भूत प्रेत का साया

By

Published : Dec 17, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 7:40 PM IST

स्कूल में अजीबोगरीब हरकतें करने लगती हैं छात्राएं

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक स्कूल में भूत प्रेत की नई नई कहानियां सामने आ रही हैं, मामला शहडोल जिले के अंतिम छोर झींकबिजुरी शासकीय हाई स्कूल बिलटीकुरी का है, यहां कक्षा नवमीं और दशमीं में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं की हरकतें इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं स्कूल पहुंचते ही अचानक अजीबो-गरीब हरकतें करने लगती हैं, छात्राएं जमीन पर लेट कर रोने लगती है, अजीब-अजीब तरह की आवाज करती हैं. जब स्कूल प्रशासन ने छात्राओं को ऐसा करते जेखा तो वे उन्हें अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर हो क्या रहा है.(ghost in shahdol school)

असिस्टेंट कमिश्नर आनंद राय सिन्हा का बयान

स्कूल में भूत है:छात्राओं को स्कूल में झूमते देख विद्यालय और अस्पताल पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में ही छात्राओं का झाड़-फूंक कराया, दावा किया जा रहा है कि झाड़-फूंक के कुछ देर बाद छात्राओं ने अजीब हरकतें करना बंद कर दिया. फिलहाल छात्राओं के इस तरह के व्यवहार से अब परिजनों और ग्रामीणों में स्कूल में किसी तरह के भूत प्रेत होने का अंदेशा सताने लगा है.

स्कूल में अचानक तेज आवाज में रोने और चिल्लाने लगीं छात्राएं, ग्रामीण बोले भूत-प्रेत का साया

बच्चियों का व्यवहार समझ के परे:मामले में आदिवासी विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आनंद राय सिन्हा कहना है कि, "मामले की जानकारी लगते ही बीईओ को मौके पर भेजा गया था, लेकिन बच्चियों का व्यवहार समझ नहीं आ रहा है, अब उनको मनोचिकित्सक को दिखाना है. अभी फिलहाल स्कूल के पास वाले मिडिल स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं."

लगातार परीक्षण कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम:इस मामले में जब झींकबिजुरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर भूपेंद्र सिंह से का कहना है कि, "15 से 16 साल ग्रुप की लड़कियों में ही इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है, जिससे इनका ब्लड टेस्ट कराया गया है. किसी में भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं निकली है, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार परीक्षण कर रही है."

Last Updated : Dec 17, 2022, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details