शहडोल। जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र के गाड़ाघाट में एक भालू रिहायशी क्षेत्र में घुस आया और गांव में घूमने लगा. भालू को खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया. इसके बाद खेत में काम कर रहे व्यक्ति ने सूचना अन्य लोगों को दी. जिसके बाद वहां काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. भालू आने की सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई थी लेकिन मामले की जानकारी देने के बाद भी काफी समय तक वन विभाग की टीम वहां मौके से नदारद रही.
लोगों ने भगाया: भालू के रिहायसी इलाके में घुसने पर ग्रामीणों को डर था कि कहीं भालू उत्पात न मचाने लग जाए. भालू आने की सूचना पर जब वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो ग्रामीण इकट्ठा होकर हल्ला करने लग गए. लोगों की आवाज सुनकर भालू भागने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसी तरह हल्ला करके भालू को जंगल की ओर भगा दिया फिलहाल किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई है.