मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Ballot Box Loot: 11 मतपेटी लुटेरे गिरफ्तार, महुआ टोला में सोमवार को दोबारा होगा मतदान, पूरी हुई तैयारियां - Shahdol 11 ballot box robbers arrested

शहडोल में मतगणना के दौरान मतपत्र लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 11 आरोपियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. 4 जुलाई को एक बार फिर से यहां मतदान होगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. (Shahdol Ballot Paper Loot)

Shahdol 11 ballot box robbers arrested
शहडोल 11 मतपेटी लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2022, 10:48 PM IST

शहडोल। शहडोल के जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 239 महुआ टोला में मतपत्र लूटने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महुआ टोला में दूसरे चरण में 1 जुलाई को मतदान हुआ था. जहां मतगणना के दौरान मतपत्र लूटने की घटना हुई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी. पुलिस ने आज आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 4 जुलाई को एक बार फिर से यहां मतदान होगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. (Shahdol Ballot Box Loot 11 robbers arrested)

शहडोल 11 मतपेटी लुटेरे गिरफ्तार

मतपत्र लूटने वाले आरोपी पकड़ाए:महुआ टोला के 11 ग्रामीण बुद्धसेन केवट, राजभान केवट, रामदीन केवट, जय प्रकाश केवट, वीरभान केवट, रूप सिंह केवट, सुशील केवट, लालमणि केवट, सहित रमेश कोल, मनीष नापित, रामलाल बैगा ये सभी मिलकर मतदान की खिड़की तोड़कर मतदान केंद्र में प्रवेश कर गए थे. इसके बाद पीठासीन अधिकारी कृष्ण कुमार राव के साथ मारपीट कर मतपत्र लूट लिया था. हालांकि पुलिस ने समय रहते मतपत्र बरामद कर लिया था. मामले की जानकारी लगते ही संभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे स्थिति को काबू में किया और सीधी थाने में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

4 जुलाई को फिर होगा मतदान:जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि अब महुआ टोला में 4 जुलाई को फिर से मतदान कराया जाएगा, जिसकी तैयारी कर ली गई है. गांव में मुनादी करा दिया गया है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की गई है. (Shahdol Ballot Paper Loot)

ABOUT THE AUTHOR

...view details