शहडोल। शहडोल जिले में भी कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और हर दिन कोरोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बीते गुरुवार को ही शहडोल जिले में 27 नए लोग कोरोना के पॉजिटिव मिले, जिसके बाद से प्रशासन भी सख्त होता नजर आ रहा है और बिना मास्क के शहर की सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर प्रशासन अब कड़े एक्शन ले रहा है. शहडोल जिला मुख्यालय में आज छुट्टी के दिन भी चौराहों पर पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात रही और बिना मास्क वालों पर एक्शन लेते नजर आई.
एक्शन में दिखी पुलिस और राजस्व की टीम
यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी ने बताया की आज रंगपंचमी का त्योहार है ऐसे में हमारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है जिसमें राजस्व विभाग की टीम के नायब तहसीलदार मौजूद हैं. पुलिस और राजस्व की टीम एक साथ सहयोगात्मक रूप से जांच कर रही है और साथ-साथ ही लोगों को कोरोना गाइडलाइन के लिए अवेयर भी कर रही है. ये टीम मास्क लगाने के लिए सभी जनता से अनुरोध भी कर रही है. बता दें कि कोरोना महामारी एक बार पुनः हमारे देश में पैर पसार रही है जिसे देखते हुए सभी लोग अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगायें और जहां तक इस चेकिंग की बात है तो ये चेकिंग करीब 20 दिन से चल रही है और ये अब देखने में भी आ रहा है कि काफी लोगों ने अब इसका पालन करना शुरू कर दिया है. जो लोग बार-बार समझाने के बाद भी मास्क नहीं लगाते हैं उनके खिलाफ कारवाई की जाती है.
शहडोल: मास्क न लगाने वालों पर प्रशासन सख्त, बिना मास्क वालों पर एक्शन - shahdol administration
शहडोल में जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त होता जा रहा है. प्रशासन बिना मास्क वालों पर कार्रवाई कर रहा है.
कोरोना अलर्ट: MP के 4 जिलों में दो से तीन दिन का लॉकडाउन
गौरतलब है कि शहडोल जिले में एक बार फिर से कोरोना तेज़ी के साथ अपने पैर पसार रहा है जिसे देखते हुए लोगों को और सजग रहने की जरूरत है, बीते गुरुवार को शहडोल जिले में एक ही दिन में 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या डेढ़ सौ के आसपास पहुंच चुकी है जिसके बाद से लोगों को और भी सजग रहने की जरूरत है.