शहडोल। शहडोल जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, लॉकडाउन 2.0 के शुरू होते ही 16 अप्रैल को जिले में कर्फ्यू रखा गया था. जहां अभी तक शहडोल में कोरोना ने दस्तक नहीं दी है. 19 अप्रैल के बाद कुछ उद्योगों में छूट देने पर विचार किया जा रहा है. लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है और बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जा रही है.
शहडोल : 19 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में छूट पर विचार कर रहा प्रशासन, लोगों से की सहयोग की अपील - लॉक डाउन का सख्ती से पालन
शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि 19 अप्रैल तक लॉकडाउन में सख्ती बरती जाएगी. जिसके बाद परिस्थितियों को देखते हुए यह तय किया जाएगा कि कहां कितनी छूट देनी है. साथ ही एसपी ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि लॉकडाउन पार्ट वन में सख्ती और लोगों का सहयोग रहा है. इसी के चलते अभी तक शहडोल किसी तरह के संक्रमण की स्थिति नहीं बनी है. अभी 19 अप्रैल तक यही व्यवस्थाएं लागू रहेंगी. 19 अप्रैल के बाद कुछ उद्योगों में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में छूट की योजना बन रही है. आगे आने वाली परिस्थति पर निर्भर करता है. तभी विचार किया जा सकता है. जिसको लेकर 19 अप्रैल को एक अहम बैठक होगी. बैठक के बाद ही यह तय किया जाएगी कि कहां कितनी छूट देनी है.
लोगों का कहना है कि शहडोल पुलिस लॉक डाउन में कुछ ज्यादा ही सख्त है. जिस पर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर ही कार्रवाई की जा रही है. जिसमें व्हिकल एक्ट के अंतर्गत आवश्यक काम के लिए ही वाहन पर जाने की छूट दी जा रही है. एसपी ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अभी तक 250 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं एसपी ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर में सुरक्षित रहें.