मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मातम में बदली खुशियां: खड़े ट्रक से भिड़ने के बाद बाइक सवार युवक की मौत, 4 दिन बाद थी शादी - ट्रक में टक्कर मारने के बाद बाइक सवार युवक की मौत

सीधी थाना क्षेत्र में अपनी ही शादी की तैयारी में जुटे एक युवक की बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी, इससे मौके पर युवक की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी और जांच शुरू की.

Shahdol News
खड़े ट्रक से टक्कर होने से मौके पर युवक की मौत

By

Published : May 2, 2023, 6:37 AM IST

शहडोल। सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा हादसा हुआ है, जो किसी को भी दुखी कर देगा. दरअसल अपनी ही शादी की तैयारी में जुटे युवक की बाइक एक खड़े ट्रक में जा कर भिड़ गई, इससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद से घर में मातम पसर गया है, बताया जा रहा है कि 4 दिन बाद युवक की शादी होनी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

सड़क दुर्घटना में मौके पर युवक की मौतःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंडी गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक लाल बहादुर सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में बताया गया है कि युवक अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था, तभी बनसुकली से चरहेट रोड के पास सड़क के किनारे एक ट्रक चालक अपने ट्रक के टायर के पंचर को बना रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार युवक ट्रक में जा घुसा, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी और जांच करना शुरू किया. वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीधी थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा का कहना है कि "युवक बाइक से घर का सामान खरीद कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान वह खड़े ट्रक से टकरा गया. इस टक्कर से उसकी मौत हो गई."

ये भी पढ़ें :-

शादी वाले घर में मातमःबताया जा रहा है कि युवक की 4 दिन बाद शादी होने वाली थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, इसी दौरान युवक खुद की शादी के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए गया हुआ था और सामान खरीद कर घर वापस लौट रहा था, तभी यह घटना घटी. इस घटना के बाद युवक के घर में मातम पसर गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details