मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 की मौत, छतरपुर में पिकअप ने बाइक को लिया चपेट में - शहडोल एक्सीडेंट न्यूज

शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 3 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई. इधर छतरपुर के घुवारा में पिकअप ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

2 bike riders died in Shahdol
शहडोल में अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 की मौत

By

Published : May 25, 2023, 7:28 AM IST

शहडोल। जिले में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, घटना बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी की है. बुधवार देर शाम एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे. तभी पथरिया तिराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को लिया चपेट में:केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया के मुताबिक, बाइक सवार रेवा लाल (उम्र 28 साल) और राममिलन (उम्र 35 साल) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति मंगल सिंह घायल हो गया. घटना की जानकारी लगते ही 108 में तैनात ईएमटी अजय मिश्रा और पायलट संजू साकेत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल मंगल सिंह को 108 के माध्यम से अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर: बुधवार को छतरपुर के घुवारा में बाइक पर जा रहे ससुर-बहु को सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठी बहु गम्भीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस की मदद से घायलों को नगर के सामुदायिक केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत ससुर को मृत घोषित कर दिया. वहीं बहु की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल टीकमगढ़ रेफर कर दिया.

  1. MP Umaria: राज्यपाल बोले-सभी लोग मिलकर आदिवासी बाहुल्य जिलों में सिकलसेल बीमारी का खात्मा करें
  2. पन्ना में यात्री बस और बुलेरो की टक्कर, 1 की मौत 12 से ज्यादा घायल
  3. MP: डंपर ने डिवाइडर तोड़कर लोडिंग ऑटो को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

सिर फटने से ससुर की मौत: जानकारी के अनुसार, घुवारा के वार्ड नंबर 15 के निवासी ब्रजेश अहिरवार अपनी बहु रानी अहिरवार जो गर्भवती थी. जिसका अल्ट्रासाउंड करवाने और डॉक्टर को दिखाने के लिए बाइक से अस्पताल के लिए निकले थे. 2 किलोमीटर दूर पेट्रोल पम्प के पास टीकमगढ़ की ओर से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक ब्रजेश अहिरवार का सिर फटने और अत्यधिक रक्त बह जाने से उनकी मौके पर मौत हो गई. जबकि बहु रानी को सिर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल टीकमगढ़ रेफर कर दिया, जहां से झांसी भेज दिया गया. पुलिस ने पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कार्यवाही की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details