शहडोल। जिला अस्पताल में एक गंभीर मामला सामने आया है. एक बालक की आंख के बाजू से नुकीला सरिया घुस गया. परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए. जिस स्थिति में बालक अस्पताल पहुंचा था, उसे देखने वाला हर कोई हैरान और परेशान था. काफी मशक्कत के बाद ऑपरेशन थिएटर में बालक के शरीर से सरिया को बाहर निकाला गया.
जानिए पूरा मामला:पूरा मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र के ग्राम कुबरा का है. जहां एक 10 साल का लड़का अनिल कोल की आंख के बाजू में लोहे का नुकीला सरिया घुस गया था. जिसके बाद बालक के परिजन सरिया को हाथ में पकड़ कर 50 किलोमीटर दूर का सफर ऑटो में तय करके जिला चिकित्सालय पहुंचे. जैसे ही बालक अस्पताल पहुंचा ओपीडी में सभी बालक की हालत देखकर दंग रह गए. डॉक्टर काफी प्रयास के बाद भी नुकीले सरिया को ओपीडी में नहीं निकाल सके, जिसके बाद परिजनों ने सिविल सर्जन से आग्रह किया. सिविल सर्जन ने तत्काल ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर को ऑपरेशन कर सरिया को निकालने के निर्देश दिए.