मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल जिले के कई गांवों में भीषण जल संकट, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास गुहार लगाने - पानी के संकट से परेशान ग्रामीण

शहडोल जिले के गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कई गांवों में लोग कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाते हैं. पानी के संकट से परेशान ग्रामीण दूसरी बार कलेक्टर के पास गुहार लगाने पहुंचे. ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा कि ऐसे तो हम लोग प्यासे ही मर जाएंगे. (Water crisis in Shahdol district) (Villagers plead with collector)

Water crisis in Shahdol district
शहडोल जिले में भीषण जल संकट

By

Published : Apr 26, 2022, 4:32 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में इन दिनों जल संकट गहराने लगा है. कई गांवों में इन दिनों पानी की किल्लत हो रही है. किसी को कई किलोमीटर से पानी लाना पड़ रहा है तो किसी को जल के लिए इससे भी ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है. जिले के जमुआ गांव के लोग पानी की समस्या से इन दिनों पीड़ित हैं और इससे निजात दिलाने के लिए कलेक्टर के पास पहुंच गए.

पानी की समस्या विकराल :अप्रैल का महीना खत्म होने जा रहा है और मई के महीने के शुरुआत होगी, लेकिन उससे पहले ही जिले में पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. कई गांवों में अब पानी की किल्लत देखने को मिल रही है. कुछ ऐसे ही हालात इन दिनों ग्राम पंचायत गोरतरा के गांव जमुआ में पंडित टोला में हैं, जहां करीब 100 परिवार हैं. इन्हें पानी की विकराल समस्या से जूझना पड़ रहा है.

गौवंश को लेकर एमपी सरकार का बड़ा ऐलान, अब देसी गाय पालने वाले किसानों को हर महीने मिलेंगे 900 रुपये

कलेक्टर से दूसरी बार गुहार लगाई :ग्रामीणों की मानें तो उन्हें कई किलोमीटर से पानी लेकर आना पड़ रहा है. इसकी शिकायत लेकर वह पहले भी कलेक्टर के पास पहुंचे थे, जिसके बाद वहां 2 बोर कराने की बात कही गई थी, जिसमें से एक बोर हो भी गया लेकिन आज तक उस में हैंडपंप नहीं लगा और ना ही पानी निकालने के लिए उसमें कोई व्यवस्था बनाई गई तो वहीं दूसरे बोर का कोई पता नहीं है. पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण फिर एक बार फिर से कलेक्टर के पास इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आवेदन लेकर पहुंचे और उन्होंने गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाई जाए। (Water crisis in Shahdol district) (Villagers plead with collector)

ABOUT THE AUTHOR

...view details