मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: चार जून को इस रूट पर चलने वाली ट्रेन होगी रद्द, कुछ देरी से होंगी रवाना, पढ़ें पूरी खबर - ट्रेन प्रभावित

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनुपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य के बाद समपार फाटकों को बंद किये जाने का कार्य किया जा रहा है.

चार जून को इस रूट पर चलने वाली ट्रेन होगी रद्द

By

Published : Jun 3, 2019, 11:59 PM IST

शहडोल। अगर आप कहीं ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं और अगर आपको चार जून को शहडोल संभाग के किसी स्टेशन से ट्रेन पकड़ना है तो ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि चार जून को इस रूट पर चलने वाली कुछ गाड़ियां रद्द रहेंगी, तो कुछ गाड़ियां देरी से अपने निर्धारित स्टेशन पर पहुंचेगी. जिससे आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

चार जून को इस रूट पर चलने वाली ट्रेन होगी रद्द


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनुपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य के बाद समपार फाटकों को बंद किये जाने का कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से चार जून को कुछ ट्रेन प्रभावित रहेंगी.

चार जून को ये ट्रेन रहेंगी रद्द
4 जून मंगलवार को गाड़ी संख्या 68747/68748 बिलासपुर- कटनी- बिलासपुर मेमू रद्द रहेंगी.


देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
3 जून को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस करीब 6 घंटे देरी से रवाना होगी.
3 जून को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस 6.30 घन्टे देरी से रवाना होगी.
3 जून को हरिद्वार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 हरिद्वार पूरी उत्कल एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी.


ये गाड़ियां रास्ते में की जाएंगी कंट्रोल
4 जून 2019 को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को कटनी पेंड्रा रोड के मध्य 2 घंटे के लिए कंट्रोल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details