मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए क्या हुआ! जब जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड SP के पास पहुंचे - एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी

शहडोल जिला चिकित्सालय के सिक्योरिटी गार्डों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर समस्या के निराकरण की गुहार लगाई.

Security guards reached SP
एसपी के पास पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड

By

Published : Feb 5, 2021, 5:26 PM IST

शहडोल। जिला चिकित्सालय के सिक्योरिटी गार्डों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है, जिसके चलते अब हर दिन सुरक्षा में लगे गार्डों की सब्र की सीमा भी खत्म हो चुकी है. उन्होंने लगातार हर जगह गुहार लगाने के बाद बीते गुरुवार को सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा, तो वहीं आज भी एसपी के पास सभी सिक्योरिटी गार्ड पहुंचे.

जब एसपी के पास पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड

शहडोल जिला चिकित्सालय के सिक्योरिटी गार्ड परेशान हैं. उन्हें एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 महीने से लगातार वेतन नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते अब जीवन यापन करना मुश्किल होता जा रहा है. मैनेजमेंट से लेकर हर जगह बात करने के बाद सिक्योरिटी गार्ड काम बंद कर सीएमएचओ के पास पहुंचे. जब वहां से भी उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला, तो आज सभी सिक्योरिटी गार्ड एक उम्मीद के साथ एसपी के पास ज्ञापन लेकर पहुंच गए. उनसे वेतन दिलाने की गुहार लगाने लगे.

अवधेश कुमार गोस्वामी, एसपी
एसपी ने सुनी समस्याएसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुना. तुरंत उन्होंने डीएसपी हेड क्वार्टर को जिला अस्पताल में पूरे प्रकरण को समझने के लिए फोन लगवाया, जिसके बाद वहां से जानकारी मिली कि एक-दो दिन के अंदर 2 महीने की सैलरी आ जाएगी. कुछ दिन के बाद बाकी सैलरी भी दे दी जाएगी. सिक्योरिटी गार्डों का कहना है कि उनकी समस्याएं कई है. हर बार उन्हें वेतन नहीं मिलता है. इससे उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. जानिए क्या बोले एसपी ?एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि सिक्युरिटी गार्डों को उनकी सैलरी पिछले 5 महीने से नहीं मिली है. दूसरी तरफ उनका पीएफ नहीं काटा जा रहा है. इस पर सिक्योरिटी कंपनी का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन से उनको पेमेंट नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि दो महीने की सैलरी एक-दो दिन में सिक्योरिटी गार्डों को मिल जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details