Secrets of Shivling:भगवान भोलेनाथ के भक्तों की कमी नहीं है. अक्सर शिवालयों में यह देखा भी जाता है, जहां भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए उनके भक्त तरह-तरह के जतन करते रहते हैं. किसी भी शिवालय में जाएंगे तो गर्मी के समय में आपको यह दृश्य अक्सर ही देखने को मिल जाएगा कि भगवान भोलेनाथ के ऊपर एक घड़ा रखा जाता है और उस घड़े से बूंद-बूंद पानी गिरता रहता है या यूं कहें कि एक जल की धारा लगाई जाती है जो सतत उन पर पड़ती रहती है. आखिर गर्मी के समय में ऐसा क्यों किया जाता है, क्या है इसके पीछे का रहस्य, क्या होते हैं इसके फायदे, कब से कब तक करना चाहिए और क्या है इसका विधान.. जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से-
गर्मी के समय में ऐसे करें भोलेनाथ को खुश:अगर आप शिव भक्त है और भगवान भोलेनाथ को खुश करना चाहते हैं तो गर्मी के समय में ऐसा करके आप भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "गर्मी के समय में यह विधान है कि अक्षय तृतीया के दिन से और भीमसेनी एकादशी तक शिव जी के ऊपर एक घड़ा स्थापित करके बूंद-बूंद पानी गिराया जाता है. एक जलधारा लगाई जाती है, उसे वसोधारा भी कहते हैं. इसका बहुत ज्यादा महत्व है और इसके काफी फायदे भी हैं, ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और इसीलिए गर्मी के समय में हर शिवालयों में यह दृश्य देखने को भी मिल जाता है."
क्यों किया जाता है ऐसा, क्या होता है फायदा?भगवान भोलेनाथ के ऊपर घड़ा स्थापित करके दिनभर बूंद-बूंद पानी गिराया जाता है या वसोधारा लगाई जाती है, इसके पीछे का रहस्य बताते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "शास्त्रों में विशेषकर शिव पुराण में ये वर्णन है कि जो व्यक्ति शिवजी के ऊपर घड़े में जल भरकर के शिव जी के ऊपर वसोधारा लगाते हैं. शिव जी के ऊपर बूंद-बूंद पानी की धार लगाते हैं, उसके घर में खूब सुख समृद्धि मिलती है. शास्त्रों में वर्णन है कि जब समुद्र मंथन हुआ था, उस समय 14 रत्नों में से एक विष भी निकला था, उस विश को शिवजी पान कर गए थे और विष का प्रभाव गर्मी में बहुत ज्यादा होता है, इसका प्रभाव मस्तिष्क में भी रहता है. शिवजी के ऊपर गर्मी का काफी प्रभाव होने के कारण शिवजी काफी क्रोधित भी हो जाते हैं, जिसे हलाहल के रूप में कहा जाता है, इसलिए क्रोध की शांति हो मन मस्तिष्क और शरीर उनका ठंडा हो, इसलिए ऐसा किया जाता है. जो व्यक्ति घड़े का दान करते हैं, जो घड़े में छेद करके जल भर के शिव जी के ऊपर उसे स्थापित करते हैं और बूंद-बूंद करके जलधार लगाते हैं, उनके ऊपर विशेष शिव जी की कृपा होती है. शिव जी प्रसन्न होते हैं और उनके पूरे परिवार की रक्षा होती है, उनके सारे बिगड़े कार्य बनते हैं."