शहडोल। जिले में सोमवार से कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज देना शुरू कर दिया गया है. वैक्सीन का दूसरा डोज उन लोगों को दिया जा रहा है, जिन लोगों को 16 जनवरी से लेकर 25 तारिख के बीच में पहली डोज दी गई थी.
572 लोगों को दिया गया दूसरा डोज
शहडोल जिले में सोमवार 862 लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज देने के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 572 लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. जिले में सात जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा डोज देने के लिए लोगों को बुलाया गया. इनमें शहडोल जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी सिंहपुर, धनपुरी, गोहपारू और एसईसीएल धनपुरी शामिल हैं.