शहडोल। शहडोल जिले व शहर में सुबह 8 बजे से ही तेज धूप से लोग बचते नजर आते हैं तो वहीं शाम को 5 बजे तक धूप का असर देखने को मिलता है. जिस तरह की भीषण गर्मी पड़ रही है, उसने लोगों का पूरा रूटीन बिगड़गया है. बाजारों की बात करें, शहर की या गांव की हर जगह दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.डॉक्टर्स भी लगातार तेज़ धूप और लू से बचने की सलाह दे रहे हैं. मौसम रिपोर्ट मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक शहडोल जिले में अगले 5 दिनों के दौरान 18 मई तक बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है.
धूप से बचने की सलाह :मौसम केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही सलाह ये भी दी गई है कि लू के प्रभाव से बचने के लिए सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें और हल्के रंग की सूती कपड़े पहनें. सिर को कपड़े से ढकें और खूब पानी पिएं. पिछले 1 हफ्ते के तापमान पर नजर डालें तो मौसम विभाग से जो आंकड़े मिले हैं, उसके मुताबिक 8 मई को जिले में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा वहीं न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री रहा.