Sawan 2023। 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने जा रहा है. इस सावन के महीने का इंतजार शिवभक्त बड़ी ही बेसब्री के साथ करते हैं, क्योंकि सावन माह में शिव भक्त शिव जी को खुश करने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 31 अगस्त को समाप्त होगा. बहुत दिनों बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि इतने दिन का सावन होगा. सावन के इस महीने में शुरुआती 15 दिन शुद्ध रहेगा. आखिर में 15 दिन भी शुद्ध रहेंगे. बीच में 30 दिन जो मलमास है, जिसे अधिकमास कहा जाता है. यह श्रावण रहेगा, यह 60 दिनों का श्रावण बहुत दिनों बाद आया है, वो लोग भाग्यशाली हैं जिन्हें इस श्रावण माह का पुण्य महीना मिला है.
Sawan 2023: 4 जुलाई से शुरू हो रहा पवित्र श्रावण मास, सावन के महीने में करें ये 7 काम, बरसेगी शिव जी की कृपा
हिंदू धर्म में सावन माह का काफी महत्व है. सावन माह 4 जुलाई से शुरू हुआ था जो 12 अगस्त को समाप्त होगा. इस पूरे माह में भगवान शिव के साथ मां पार्वती की पूजा करने से भाग्योदय होगा. सावन के महीने में ये सात काम करें. शिवजी की कृपा खूब होगी और भाग्योदय होगा...
सावन 2023
सावन में करें सात काम, ऐसे खुलेंगे आपके भाग्य:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "सावन महीने में जितने भी जातक है. अनिवार्य रूप से अगर सावन महीने में ये सात काम कर लें, तो उनका भाग्य खुल जाएगा, जातक मालामाल हो जाएंगे. शिव शंकर की कृपा उन पर बरसने लगेगी.
सावन का महीना, और ये सात काम:
- ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें तांबे का लोटा में जल लें और शिवजी के ऊपर जल चढ़ाएं, फूल बेलपत्र चढ़ाएं, सफेद फूल, मदार का फूल चढ़ाएं, और ओम नमः शिवाय का जाप करें तो शांति मिलेगी शिव की कृपा बनेगी और घर में खुशियां ही खुशियां बरसेंगी.
- सावन सोमवार में 60 दिन में इस बार 8 सोमवार मिलेंगे जब आप शिव की विशेष उपासना कर सकते हैं. इस दौरान लोग शिवजी का व्रत करें शिव जी को स्नान कराएं, बेलपत्र चढ़ाएं, शाम के समय दीपक जलाकर घर में रोटी है. पराठा है पूड़ी है यह बनाकर खाएं तो व्रत संपूर्ण माना जाएगा, शिव जी की कृपा बरसेगी रुके हुए काम बनेंगे.
- अगर शिव जी को आप हर दिन स्नान नहीं करा पा रहे हैं, विधि विधान से पूजा पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो शिव जी के ऊपर बेलपत्र ही समर्पित करें, इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ऐसे बेलपत्र लें, जिसमें तीन दल रहें, और उन तीन दलों को तोड़कर के शिव जी के ऊपर 1, 5, 7, 9, 11, या फिर उससे ज्यादा जितने भी कर सकते हैं. अर्पित करें प्रणाम करें, बड़ा पुण्य लाभ मिलेगा.
- अगर सभी लोग हर दिन शिव जी की सेवा नहीं कर पाते हैं तो चने का दाल ले लें उसे शुद्ध जल में धोकर के लड्डू बना लें और फिर उसे शिव पार्वती के बीच में जाकर रख दें तो बहुत पुण्य लाभ मिलता है. अश्वमेघ यज्ञ कराने के बराबर पुण्य लाभ मिलेगा.
- सावन के मौसम में जो 12 ज्योतिर्लिंग है जो समर्थ हैं, जो संपन्न हैं, जो सक्षम हैं वह 12 ज्योतिर्लिंगों में से किसी एक 2 ज्योतिर्लिंग में जाकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन करें. पूजन अर्चन करें. ऐसा कर लेने से पूरे सावन महीने में जितनी पूजन पाठ की जाती है उसके बराबर पुण्य लाभ मिलता है.
- मिट्टी की शिव जी की मूर्ति बनाएं, ना हो सके तो जहां पर पत्थर की मूर्ति स्थापित है. वहां जाकर शिव जी के ऊपर जल चढ़ाएं. ओम नमः शिवाय का जाप करें. ऐसे जातकों को इस अधिमास के श्रावण मास का पूरा पुण्य लाभ मिलेगा.
- इसका विशेष ध्यान रखें हर सोमवार को शिव चालीसा का पाठ करें. स्नान करके शंकर जी के पास पूजा पाठ करें. फिर जिनका विवाह रुका हुआ है जो रोगी है जो कष्ट में है. भाग्य साथ नहीं दे रहा. ऐसे व्यक्ति शिवजी के पास जाएं, दीपक जलाएं शिव चालीसा का पाठ एक बार जरूर करें पाठ करने के बाद प्रणाम करके और अपनी अर्जी शिव जी के पास लगा दें, तो उनका कार्य संपूर्ण होगा. उनका समय से विवाह होगा सारे कार्य बन जाएंगे और शिव जी की कृपा बरसेगी.
Last Updated : Jul 3, 2023, 10:56 PM IST