शहडोल। राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर गुरुवार को महात्मा गांधी स्टेडियम में कलेक्टर ललित दाहिमा ने जनमानस को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई. साथ ही रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस दौरान स्टेडियम में जिले के अधिकारियों समेत भारी संख्या में स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा.
शहडोल में किया गया रन फॉर यूनिटी का आयोजन होशंगाबाद के इटारसी में भी सरदार पटेल की जयंती के मौके पर विशाल वाहन रैली निकाली गई , जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी.
विशाल रैली का किया गया आयोजन
भोपाल में सरदार पटेल की जयंती पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने मंत्रालय में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कश्मीर को बांट दिया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार भोपाल को बांटने की कोशिश कर रही है.
शिवराज ने किया सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण राजगढ़ में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर जिले के अधिकारियों ने विभिन्न राज्यों की पोशाक पहनकर एकता का संदेश दिया.
राजगढ़ में किया गया रन फॉर यूनिटी का आयोजन देवास के हाटपीपल्या में पाटीदार समाज युवा संगठन ने बाइक रैली निकाल कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई.
देवास में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में भी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, साथ ही नगरपालिका परिषद ने शहर में वाहन रैली निकालते हुए एकता, अखंडता का संदेश दिया.
वाहन रैली निकाल कर मनाई गई लोहा पुरुष की जयंती खंडवा में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शहर में अनेक कार्यक्रम और 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ का भी आयोजन किया गया.
खंडवा मे किया गया रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन खरगोन जिले की सनातन हित करणी सेना ने सरदार पटेल के किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
खरगोन में किया गया मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद उज्जैन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता रैली का आयोजन किया गया.
उज्जैन पुलिस और कलेक्टर ने किया एकता रैली का आयोजन