मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Road accident Shahdol MP इनोवा और बाइक में भीषण टक्कर, तीन युवक गंभीर, दो लोगों की एयरबैग ने बचाई जान - तीन युवक गंभीर

शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां पर एक इनोवा कार और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई है. जिसमें 3 युवकों को गंभीर चोट आई हैं. इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये हादसा शहडोल जिला मुख्यालय से बुढार की ओर जाने वाले nh-43 में हुआ. समय रहते इनोवा के एयर बैग खुलने से दो लोगों की जान बच गई. Road accident Shahdol MP, Airbag saved lives, Three youths serious accident

Road accident Shahdol MP
इनोवा और बाइक में भीषण टक्कर

By

Published : Aug 24, 2022, 7:56 PM IST

शहडोल।जिले के एनएच 43 पर पकरिया मोड़ के पास इनोवा कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. घायल युवक अमलाई थाना अंतर्गत उसलापुर छोटी अमलाई के बताए जा रहे हैं. सभी गंभीर युवकों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार में ले जाया गया. हालत गंभीर होने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

Ujjain Road Accident उज्जैन में भीषण हादसा, ट्रक ने स्कूली वाहन को मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत

समय रहते खुल गए एयर बैग :कार में अनूपपुर जिले के कोतमा जमुना कोल्ड फील्ड एरिया के महाप्रबंधक सुधीर सिंह सवार थे, वो किसी कार्य से जिला मुख्यालय की ओर आ रहे थे. तभी यह हादसा पकरिया चौक के पास हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया. अगर समय रहते कार के एयरबैग न खुलते तो चालक और महाप्रबंधक को भी गंभीर चोट आ सकती थी. Road accident Shahdol MP, Airbag saved lives,

Three youths serious accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details