मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident Shahdol: हृदय विदारक घटना के बाद कलेक्टर-एडीजी ने लोगों से की यातायात नियमों का पालन करने की अपील - ब्यौहारी सड़क हादसे में कई घायल

मध्य प्रदेश के शहडोल में शादी पार्टी में जा रहे एक मिनी ट्रक के पलट जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि, तेजी से चलाए जा रहे मिनी ट्रक के चालक ने यू-टर्न पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण ट्रक पलट गया. चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Collector ADG appeals to people on Shahdol accident
शहडोल हादसे पर कलेक्टर एडीजी की लोगों से अपील

By

Published : Jun 18, 2022, 10:50 PM IST

शहडोल। शहडोल के ब्यौहारी थाना अंतर्गत टिहकी गांव के समीप हृदय विदारक घटना हुई, जहां बारात लेकर जा रहे एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं कई घायल हुए. घटना के बाद शाम को एडीजी और कलेक्टर ने प्रेस वार्ता कर लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है. ब्यौहारी थाना अंतर्गत टीहकी गांव के पास जो पिकअप हादसे का शिकार हुआ, उसमें 40 से 50 लोग सवार थे. जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया.

ओवरालोड वाहन दिखे, सबंधित थाने को दें सूचना: प्रेस वार्ता में कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा है कि वाहन चलाते चालक हमेशा ध्यान रखें कि अपने कंट्रोल में वाहन चलाएं और सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि वाहनों में अगर ओवरलोडिंग हो रही है और अगर आप किसी को देखते हैं तो तत्काल संबंधित थाना को सूचना दें औक सुनिश्चित करें, जिससे ओवरलोडिंग करने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि हमेशा वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और आवश्यक रूप से दोपहिया वाहनों पर हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग आवश्यक रूप से करें. जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना होने से बचा जा सके और जिंदगी सुरक्षित रहें.

Road Accident Shahdol : बारात लेकर जा रहा पिकअप पलटा, 5 की मौत, 30 घायल, इनमें 10 गंभीर, वाहन में भरे थे 42 लोग

लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील: एडीजी डीसी सागर ने कहा है कि सभी लोगों को ट्रैफिक रूल का पालन स्वयं करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना आवश्यक है, जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ अनावश्यक रूप से दुर्घटना ना हो. उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाना या मोबाइल से बात करना जैसी अन्य गतिविधियों को छोड़कर अपने जीवन की सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम सब दूसरे व्यक्ति को यातायात नियमों के विरुद्ध देखें तो उन्हें तत्काल रोक कर समझाइश दें, जिससे दुर्घटना होने से रोक सकें और अमूल्य जीवन बचा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details