शहडोल। शहडोल के ब्यौहारी थाना अंतर्गत टिहकी गांव के समीप हृदय विदारक घटना हुई, जहां बारात लेकर जा रहे एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं कई घायल हुए. घटना के बाद शाम को एडीजी और कलेक्टर ने प्रेस वार्ता कर लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है. ब्यौहारी थाना अंतर्गत टीहकी गांव के पास जो पिकअप हादसे का शिकार हुआ, उसमें 40 से 50 लोग सवार थे. जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया.
ओवरालोड वाहन दिखे, सबंधित थाने को दें सूचना: प्रेस वार्ता में कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा है कि वाहन चलाते चालक हमेशा ध्यान रखें कि अपने कंट्रोल में वाहन चलाएं और सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि वाहनों में अगर ओवरलोडिंग हो रही है और अगर आप किसी को देखते हैं तो तत्काल संबंधित थाना को सूचना दें औक सुनिश्चित करें, जिससे ओवरलोडिंग करने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि हमेशा वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और आवश्यक रूप से दोपहिया वाहनों पर हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग आवश्यक रूप से करें. जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना होने से बचा जा सके और जिंदगी सुरक्षित रहें.