शहडोल।शहडोल जिले वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि जिले में हर दिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. शहडोल जिले में आज महज 32 लोग ही कोरोना पॉजिटिव मिले, बाकी नेगेटिव आए तो वहीं ठीक होने वालों में 114 लोग स्वस्थ हुए, काफी दिनों के बाद शहडोल जिले में यह देखने को मिल रहा है, कि अब दिन प्रतिदिन कोरोना के हर दिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है.
महज 32 कोरोना के नए मरीज मिले
कोरोना की दूसरी लहर में एक दौर ऐसा भी था. जब शहडोल जो कि आदिवासी बाहुल्य एक छोटा सा जिला है, यहां भी हर दिन मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार रहता था. लेकिन पिछले कुछ दिन से अब जिले के लिए राहत वाली खबर आने लगी है, जिले में हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. शहडोल जिले में स्वास्थ विभाग की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में सोमवार को 1262 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें 32 नए मरीज मिले जबकि 114 लोग स्वस्थ हुए, वहीं आज काफी दिनों बाद हेल्थ विभाग के बुलेटिन के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा शून्य रहा, इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 442 है. होम आइसोलेशन में 264 मरीज इलाजरत हैं, तो वहीं अस्पताल में 178 लोग भर्ती हैं. जिनका इलाज जारी है.